गरियाबंद. नगर पालिका गरियाबंद में भाजपा पार्षद देवा मरकाम को अपने पक्ष में करने के बाद भी कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बना पाई. हालांकि देवा के कांग्रेस प्रवेश के बाद भाजपा के पास 7 पार्षद रह गए थे. लेकिन दो अन्य पार्षदों के सहयोग से भाजपा के गफ्फू मेमन नगर पालिका अध्यक्ष बने. वहीं भाजपा के ही सुरेंद्र सोनटेके उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं.

इधर, फिंगेश्वर नगर पंचायत में भाजपा के जगदीश यदु, छुरा में खोमन चंद्राकर तो राजिम नगर पालिका में निर्दलीयों के सहयोग से कांग्रेस की रेखा सोनकर अध्यक्ष निर्वचित हुई हैं.

जिला मुख्यालय में कांग्रेस की करारी हार

भाजपा से बागी होकर कांग्रेस में शामिल हुए देवा मरकाम ने नपा अध्यक्ष तो प्रतिभा पटेल उपाध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल किया था. लेकिन कांग्रेस को अपने सीमित 6 मत ही मिल सके. योजना थी कि देवा के कांग्रेस प्रवेश के बाद जोगी कांग्रेस के 2 पार्षदों को कांग्रेस का समर्थन कराए, पर भाजपा के किले बंदी के आगे विपक्षी गफ्फू मेमन को पालिका अध्यक्ष बनने से नहीं रोक सके.