पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। मॉनिटरिंग के अभाव में सवा लाख आबादी की निर्भरता वाले देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर सुपेबेड़ा तक की स्वास्थ्य सेवाएं ठप पड़ी हैं. अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है. एक्सरे का फिल्म नहीं है. खराब पड़ी मशीनों के कारण किडनी लिवर की जांच भी बंद है. सुपेबेडा में किडनी मरीज दवा के चक्कर काट रहे हैं.
5 माह पहले तक देवभोग ब्लॉक की स्वास्थ्य सेवाएं ठीक चल रही थी, फिर अचानक से एक एक करके सुविधाएं घटती गई और अब ज्यादातर सेवाए भगवान भरोसे रह गया. पिछले 5 दिनो में हुए 3 दुर्घटनाओं में घायलों को एंबुलेंस सेवा नहीं मिलने का मामला प्रकाश में आने के बाद हमने अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. हैरान करने वाला मामले सामने आया.
पहले की तरह जिला स्वास्थ्य अधिकारियों का दौरा इस ब्लॉक में नहीं हुआ, ना ही समस्याएं जानने के बाद उसके निराकरण का कोई रास्ता निकाला गया. सियासी गलियारों में सुर्खियों बटोरने वाले सुपेबेड़ा जैसे संवेदनशील ग्राम की भी अनेदखी कर दी गई. लिहाजा स्वास्थ सेवाएं तेजी से सिमटने लगी. अफसर कागजों में काम दिखाकर पुरस्कार लेने लगे. झूठी रिपोर्ट देकर वाहवाही बटोरते रहे. इस बीच जानिए कौन कौन सी सुविधाएं कैसे घटती गई.
डॉक्टरों की संख्या घट गई
4 माह पहले तक देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ के अलावा 7 डॉक्टर की टीम मौजूद थी. अब बीएमओ को प्राशासनिक काम के आलावा बच गए दो मेडिकल ऑफिसर के साथ ओपीडी संभालना होता है. 100 से ज्यादा रोजाना ओपीडी व 10 से15 आइपीडी के अलावा इमरजेंसी ड्यूटी भी इन्हीं के भरोसे है. ब्लॉक के 3 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी चिकित्सक नहीं हैं. स्वास्थ्य कार्यकर्ता के भरोसे प्राथमिक सेवा को धकेला जा रहा है.
जरूरी जांच के मशीनें खराब, एक्स-रे भी बंद
15 दिनों के पहले तक जांच व एक्सरे की सुविधाएं ठीक ठाक चल रही थी, लेकिन सीबीसी,किडनी, लिवर जांच की मशीनें अप्रैल माह से खराब पड़ी हैं. कम्पलेन के बावजूद जिला अफसरों ने इसे बनवाने में रुचि नहीं ले रहे हैं. एक्सरे के लिए फुल और मीडियम साइज के फिल्म भी सप्लाई नहीं दी जा सकी है. इसलिए यह सेवाएं ठप हो गई हैं.
किडनी मरीज बोला 5 दिनों से दवा के लिए लगा रहा हूं चक्कर
विधान सभा से लेकर मीडिया में सरकार व उनके नुमाइंदे सुपेबेडा में बेहतर सेवा का दावा करते हैं. उसकी हकीकत जानने आज हम सुपेबेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. प्राथमिक शाला भवन में अस्पताल का सेट अप लगाने में कोई कमी नहीं की गई. बेड ,फर्नीचर,वाटर कूलर,फ्रिज पंखा जैसे तमाम सुविधा तो मौजूद हैं, लेकिन दवा देने वाला कोई नहीं दिखा.
एक डेलीविजेश महिला कर्मी मौजूद थी. सुबह लगभग साढ़े 10 बजे किडनी रोगी जीवन लाल पहुंचा था. जीवन अपने कंधे व घुटने की हड्डी में दर्द का हवाला देकर दवा मांग रहा था. जीवन ने बताया कि 5 दिन पहले एम्स से जांच करवा कर आया है. उसके साथ 2 किडनी के और मरीज गए थे. वहां के डॉक्टर ने दवा लिख कर सुपेबेड़ा में दवा लेने की सलाह दी थी.
जीवन तब से रोजाना दवा के लिए अस्पताल पहुंच रहा है, लेकिन उसे दवा नहीं मिल रहा है. अफसरों की झूठी रिपोर्ट के चलते स्वास्थ्य मंत्री सुपेबेडा में पिछले साल भर से मेडकिल अफसर की नियुक्ति होने का दावा किया करते हैं. कुछ माह पहले तक कुछ चिकित्सक खाना पूर्ति करने हाजिर भी होते थे, लेकिन जिला स्तर की मॉनिटरिंग हटते ही सुपेबेड़ा का जिम्मा उपस्वास्थ्य केंद्र की प्रमिला मंडावी को जिम्मा दिया गया है.
प्रमिला फील्ड की सारी जवाबदारी के अलावा यहां की अतिरिक्त जवाबदारी भी संभाल रहे. प्रमिला ने जीवन के मामले में कहा कि उसने अब तक किसी भी प्रकार का प्रिस्क्रीपन लेटर नहीं दिखाया है. पर्ची देखकर ही दवा देंगे.
बता दें कि किडनी पीड़ितो को दवा उपलब्ध कराने सीएमएचओ को पर्याप्त राशि दी जाती है, लेकिन विगत कुछ माह से इसकी जिला स्तर पर खरीदी नहीं हुई है. राजधानी से प्रिस्क्रीप्शन लेकर आने वाले किडनी मरीजो को इसी लिए दवा उपलब्ध नही कराया जा रहा है.
पीएम के लिए ओडिशा के स्वीपर पर निर्भर
पीएम के लिए स्वीकृत स्वीपर का पद यहा कई साल से रिक्त पड़ा है. दो साल पहले तक यह काम जीवनदीप समिति से भर्ती किए गए स्वीपर सुभाष सिंदूर करते थे, कोरोना काल में सेवा देते उनकी मौत के बाद दूसरा अब तक भर्ती नहीं किया जा सका है. तब से लेकर अब तक 50 से ज्यादा पोस्ट मार्टम ओडिशा के स्वीपर के भरोसे कराया गया. कालाहांडी ब्लॉक के धर्मगढ़ से स्वीपर बुलाया जाता है. एक पीएम के पीछे 2 से 3 हजार का खर्च है, जिसे पीड़ित परिवार को वहन करना पड़ता है. कुछ परीस्थितियों में यह खर्च पुलिस भी वहन करती है.
सीएमएचओ कॉल रिसीव नहीं किया, बीएमओ बोले मांग से अवगत कराया गया
पक्ष जानने सीएमएचओ के सी उरांव के मोबाइल पर संपर्क किया गया. हमेशा की तरह इस बार भी सीएमएचओ ने कॉल काट फिर से एक बार स्वास्थ्य मंत्री के मौखिक निर्देशों का उल्लंघन किया. वहीं देवभोग बीएमओ डा सुनील रेड्डी ने कहा एक्सरे व जांच जारी है, बाकी अन्य की मांग प्रशासन के समक्ष रखी गई है.
- लो जी लग गई मुहर… Rinku Singh और Priya Saroj की जल्द होगी सगाई, जानिए सपा सांसद के पिता ने दोनों के रिश्ते को लेकर क्या कहा?
- मौत का Live Video: दो बाइक की भिड़ंत में नीचे गिरे युवक को पानी के टैंकर ने कुचला, मौके पर ही दम तोड़ा, मौत
- Wipro Q3 Profit Details: इस कंपनी ने की छप्परफाड़ कमाई, जानिए कितने हजार करोड़ पहुंचा मुनाफा…
- Delhi: दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर लगाई रोक, जानें क्या है वजह
- BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का फाइनल Answer Key जारी, यहां देखें अपना परिणाम
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक