राजिम। फिंगेश्वर से अपह्रत 15 वर्षीय बच्चे को सकुशल पुलिस ने अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ा लिया है. आरोपी कोई और नहीं, बल्कि बालक के मामा ने ही अपहरण कर उसके पिता से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. रायपुर रेंज आईजी के नेतृत्व में गरियाबंद पुलिस, रायपुर सायबर सेल और महासमुंद पुलिस टीम ने 6 घंटे में बालक को सकुशल छुड़ाकर आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल और सुखनन्दन राठौर एडिश्नल एसपी के निर्देश में त्वरित कार्रवाई कर पुलिस ने बड़ी सफलता अपने नाम की है.

मिली जानकारी अनुसार सोमवार को रमेश कुर्रे गातापर निवासी के पुत्र कपिल कुर्रे को उसका सगा मामा गुमान सोनवानी फिंगेस्वर बासीन निवासी अपने साथ घुमाने की बात कहकर घर से ले गया था. देर शाम तक वापस नहीं आने पर पीड़ित परिजनों ने गुमान से फोन पर बात की, लेकिन वो गुमराह करने लगा. आज तकरीबन एक बजे दोबारा बालक के मामा ने कपिल कुर्रे की फोन से घर में पिता रमेश कुर्रे को फोन लगाकर जानकारी दी कि हम दोनों का किसी ने अपहरण कर लिया है और 5 लाख रुपए की मांग कर रहा है.

पुलिस को बिना सूचना दिए रुपए का इंतजाम कर लो नहीं तो हम दोनों नहीं मिलेंगे और फोन बंद कर दिया. मामले की जानकारी से आज तकरीबन 3 बजे फिंगेस्वर थाना में प्राथमिक रिपार्ट दर्ज कर तत्परता दिखाते हुए गरियाबन्द पुलिस ने दल बल के साथ तलाशी शुरु की. देर शाम फिर अचानक रुपए की इंतजाम होने की खबर लेने दुबारा फोन आने पर पुलिस ने पूरे टीम के साथ दबिश देकर ग्राम बासीन से नाबालिक कपिल कुर्रे को बरामद कर आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है.