पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. नशे की हालत में पहले शराबी शिक्षक ने स्कूल में उत्पात मचाया, जब घर लौटा तो पत्नी के साथ भी विवाद किया. इन सबसे परेशान पत्नी ने बेलन से गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया. इतन ही नहीं इलाज के लिए एंबुलेंस को भी फोन किया.
दरअसल, देवभोग के राजापारा मुहल्ले में किराए के मकान में रहने वाले शिक्षक सनत सोनवानी उम्र 47वर्ष की हत्या उसकी पत्नी सीता सोनवानी उम्र 37 वर्ष ने बेलन गला घोंट कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ 302 आईपीसी कायम कर जेल भेज दिया है.
देवभोग थाना प्रभारी गौतम चंद गावड़े ने बताया कि सनत सोनवानी पिता रामदास सोनवानी(47), खैरा तुलसी, थाना कुंडा ,जिला कवर्धा का रहने वाला है, जो वर्ष 2013 से देवभोग ब्लॉक में शिक्षक के रूप में पदस्थ था. मृतक शिक्षक गिरसुल हाई स्कूल में पदस्थ था.
सोमवार की देर रात सनत को उसके किराएदार और पत्नी बेहोशी की हालत में देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. इस दौरान डॉक्टर ने जांच कर सनत सोनवानी को डेड घोषित कर दिया. गले और जांघ में चोट के निशान देखकर अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
रात से ही पुलिस ने मृतक की पत्नी सीता सोनवानी से पूछताछ शुरू कर दी थी. आज सुबह हुए पीएम रिपोर्ट में भी डॉक्टर ने हत्या की पुष्टि की. पुलिस की पूछताछ में पता चला की पति आदतन शराबी था. आए दिन शराब के नशे में घर पहुंचकर विवाद करता था.
घटना वाले दिन भी शिक्षक शराब पीकर स्कूल गया था. वहां पहले हंगामा किया, फिर स्कूल के ही कमरे में ही सो गया था. इस दौरान पत्नी ने मकान मालिक की सहयोग से उसे घर लेकर आई थी. घर आने के बाद फिर से शिक्षक गाली गलौज कर झगड़ा करने लगा. इस दौरान पत्नी ने गुस्से में आकर घर के बेलन से उसका गला दबा दिया, जिससे पति की मौत हो गई.
- भगवान बिरसा मुंडा के परपोते का हार्ट अटैक से निधन, MP के मंत्री ने जताया शोक
- विदेशी पर्यटक पहुंचे जीपीएम, प्राकृतिक सौंदर्य और पारंपरिक संस्कृति का लिया आनंद, कलेक्टर ने की मेहमाननवाजी
- सतना में स्टंटबाजी पर कार्रवाई: पुलिस ने लगाया 3800 रुपए का जुर्माना, बाइक जब्त
- पर्यटन स्थलों के विकास के लिए केंद्र की पहल : 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल हुआ ऋषिकेश, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार
- दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर गुंडागर्दी: चाकू अड़ाकर मांगा टेरर टैक्स, दहशत में डॉक्टर
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक