पुरषोत्तम पात्र, गरियांबद। PMGSY सड़क निर्माण में गड़बड़ी का मामला सामना आया है. BJP सांसद चुन्नीलाल साहू सड़क निर्माण में गड़बड़ी की जांच शुरू होने से पहले सड़क ढूढने निकले. इस दौरान सांसद ने कहा कि यहां सड़क बनी ही नहीं फिर मरम्मत के पैसे खर्च कहां किए. 22 मई को नेशनल क्वालिटी मॉनिटरिंग टीम जांच करने पहुंचेगी.
दरअसल, PMGSY के तहत कोदोभांठा से ख्वासपारा तक 2016 में सड़क निर्माण बताया गया, फिर 2023 में 36 लाख से मरम्मत भी करा लिया गया, लेकिन उल्लेखित रास्ते में सड़क गायब है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सूचना पर सांसद चुन्नीलाल साहू ने इसकी लिखित शिकायत केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज किशोर से की थी. इस शिकायत के लिए दो नेशनल क्वालिटी मॉनिटर को नियुक्त किया है. जांच टीम 21 व 22 मई को जांच करने पहुंचेगी.
जांच शुरू होने से पहले सांसद साहू पहुंचे सड़क
सांसद साहू सरकारी रिकॉर्ड में उल्लेख कोदोभाठा ख्वासपारा मार्ग पहुंचे. जहां 5 साल पहले सड़क निर्माण, फिर मरम्मत के नाम पर लाखों खर्च किए गए. वह कच्चे और आम रास्ता की तरह दिखा. निरीक्षण के बाद सांसद ने कहा कि छत्तीसगढ़ में करप्शन आम बात हो गई है. गड़बड़ी और नोट एकत्र करने के ऐसे ऐसे तरीके इजात किए गए हैं, जिसे सुन कर हैरानी हो जाती है. कोल और शराब घोटाले का जिक्र करते हुए सांसद ने कहा कि इतने से भी कम नहीं हुआ तो नुमाइंदे गौठान और गोबर का भी घोटाला कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी जल्द इसका पर्दाफाश करेगी.
काम का बोर्ड दूसरे मार्ग पर, जिसमें ओवरराइटिंग भी
सांसद ने उस निर्माण को भी देखा जिसके बोर्ड में कोदोभाठा ख्वासपारा मार्ग दर्शाया गया है. यह बोर्ड उसरीपानी बस्ती से आधा किमी पहले एक तिराहे पर है. बोर्ड में उल्लेखित नाम के नीचे छोटे अक्षर में उसरीपानी ख्वास पारा लिखा गया है. स्थानीय जनप्रतिनिधि बोले अगर यह काम कोदोभाठा मार्ग का है तो बोर्ड वहा लगाया क्यों नहीं गया. क्यों इस बोर्ड में ओवर राइटिंग करनी पड़ी।जिसे बनाया भी गया है. वह 2 किमी की लम्बाई में नहीं है. जनपद सदस्य आसलम मेमन ने सड़क निर्माण के नाम पर लाखों की गड़बड़ी का आरोप लगया है.
ऑन लाइन मॉनिटरिंग होती है, कोई गड़बड़ी नहीं
गड़बड़ी के आरोपों को विभाग के कार्यपालन अभियंता आर बी सोनी ने सिरे से खारिज कर दिया. नेशनल क्वालिटी की टीम जांच में आ रही है. जांच में क्लियर हो जाएगा. सोनी ने कहा की निर्माण से पहले हुए शुरुआती सर्वे में बनाए गए कोर नेटवर्क में जिस नाम का जिक्र रहता है.
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 18 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 18 जनवरी महाकाल आरती: मस्तक पर त्रिनेत्र और रजत मुकुट से बाबा महाकालेश्वर का राजा स्वरूप में श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
- 18 January Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन…
- मुठभेड़ के बाद जवानों को बड़ी कामयाबी : खोज निकाली नक्सलियों की सुरंग, विस्फोटक बनाने की मशीन समेत अन्य सामग्री बरामद
- जल जीवन मिशन : योजना के तहत चल रहे काम का अब कराना होगा क्वॉलिटी टेस्ट, विभाग के ईई होंगे जिम्मेदार
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक