पुरुषोत्तम पात्र,गरियाबंद। सीएम भूपेश बघेल ने ओडिशा सीमा से आने वाले धान को रोकने के निर्देश कलेक्टर-एसपी को दिए है. जिसके बाद से जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गई है. कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर और एसपी पारूल माथुर सीमावर्ती इलाकों का सतत मोनिटरिंग कर रहे हैं. देवभोग एसडीएम टीआर देवांगन, थाना प्रभारी विकास बघेल, नायब तहसीलदार अभिषेक अग्रवाल, मंडी निरीक्षक रजनी तिवारी ओडिसा के कालाहांडी और नवरंगपुर सीमा को टच करने वाले मुख्य मार्ग खुटगांव, बरही के अलावा धान की सप्लाई होने वाले कच्चे रास्ते उसरीपानी, केंदुबन्द, झिरीपानी, सागौनभाड़ी, खोकसरा और कोदोभांठा में चेक पोस्ट लगवाया है.
आज इन जगहों पर पुलिस जवान और अन्य विभागों के कर्मचारी तैनात किए जाएंगे. कर्मचारियों की ड्यूटी 24 घंटे रहेगी. थाना प्रभारी विकास बघेल ने बताया कि एसपी के निर्देश पर यहां सभी छोटे रास्ते जन्हा से धान तस्करों की आवाजाही हो रही है, वहां चेक पोस्ट तैयार कर लिए जाएंगे. बघेल ने बताया कि तस्करी में लगे वाहनों की पहचान भी सूत्रों से की जा रही है. समय रहते वाहन मालिक बाज नहीं आए तो आने वाले दिनों में बड़ी कार्रवाई के संकेत अफसरों ने दिए हैं.
कड़ी निगरानी के बावजूद ओडिशा से पहुंचा पिकअप
गुरुवार की शाम से सभी संभावित इलाको में प्रशासन अलर्ट होकर तस्करों पर निगरानी कर रही है. बावजूद इसके आज पिकअप क्रमांक सीजी 04 जेबी 9917 में 25 क्विंटल धान भर कर ओडिशा से नांगलदेही सीमा पर प्रवेश किया. सूचना पर अलर्ट एसडीएम ने पुलिस के साथ मिलकर पिकअप समेत धान को जब्त कर लिया है. थाना प्रभारी ने कहा कि तस्कर अपने आप को ज्यादा शातिर न समझे. पुलिस 24 घंटे अलर्ट है. धान का अवैध परिवहन करने वालों पर लगातार कार्रवाई होगी.
जिले से पहुंची अतिरिक्त बल
सीमाओं पर कड़ी निगरानी के लिए आज एसपी पारुल माथुर ने 25 अतरिक्त बल को देवभोग भेजा गया है, जो निर्धारित 13 चेक पॉइंट में अन्य विभागीय कर्मियों के साथ मिल तस्करों पर निगरानी रखेंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक