पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद। पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. आरोपी 7 महीने से फरार था. पुलिस ने उस पर इनाम भी घोषित कर रखा था. पुलिस ने आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. मामला छूरा थाना का है.

आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने 14 मई 2021 को छूरा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता द्वारा दर्ज शिकायत के मुताबिक लोकेश्वर बंजारे 20 नवंबर 2020 को उसका अपहरण कर हैदराबाद ले गया था. वहां आरोपी ने उसे 6 माह तक अपने कब्जे में रखा और इस दौरान उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. फिर अचानक आरोपी उसे अकेला छोड़कर लापता हो गया. पीड़िता किसी तरह घर लौटी और फिर छूरा थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

छूरा पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी लोकेश्वर के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू की, लेकिन आरोपी का कोई पता नहीं चला. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 5 हजार का इनाम घोषित किया था.

हाल ही में छूरा पुलिस को आरोपी के हैदराबाद में होने की खबर लगी. पुलिस की एक टीम तत्काल उसे गिरफ्तार करने के लिए रवाना की गई. प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस आरोपी के ठिकाने पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर छूरा थाना ले आई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

छूरा थाना प्रभारी शोभा मंडावी ने बताया कि आरोपी मोंगरा का रहने वाला है. वह लंबे समय से हैदराबाद में रह रहा था. कोरोना काल मे दो महीने के लिए वह अपने गांव आया था. इसी बीच वह क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर अपने साथ ले गया. आरोपी ने पीड़िता को 6 माह तक अपने कब्जे में रखा और इस दौरान उसका शारीरिक शोषण किया.

थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपी के अचानक लापता होनेनक बाद पीड़िता किसी तरह हैदराबाद से अपने घर पहुंची और फिर परिजनों के साथ थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई. शोभा मंडावी ने बताया कि छूरा पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था. गरियाबंद एसपी ने उस पर 5 हजार का इनाम घोषित किया था.

इसी बीच पुलिस को आरोपी का सेलफोन नंबर हाथ लगा. पुलिस ने नंबर को सर्विलांस पर लगाया और फिर लोकेशन मिलने पर आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी एक कंपनी में काम करता था.

उक्त कार्रवाई में थाना छुरा प्रभारी निरीक्षक शोभा मण्डावी, प्रधान आरक्षक 107 हीरालाल चंद्राकर, भगत सिंह पालेश्वर, राजेन्द्र गायकवाड़, मिथलेस मरकाम, डेकेश्वर सोनी, महिला आरक्षक पार्वती ध्रुव और साइबर सेल प्रधान आरक्षक सतीश यादव की सराहनीय भूमिका रही.