जीतेंद्र सिन्हा, गरियाबंद। नए साल के पहले पुलिस ने जिले में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। NH-130 सी मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान 40 किलो अवैध गांजा और करीब 20 लाख रुपए की नकदी के साथ चार अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक गाड़ियों की तलाशी के दौरान कार के पीछे डिग्गी में दो सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में गांजा रखा हुआ पाया गया। इसके साथ ही नशे की तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया गया।
गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। इनमें से एक आरोपी के खिलाफ पहले से बलात्कार और मारपीट के अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज किया है ।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


