पुरुषोत्तम पात्र,गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले की पुलिस को 8 दिनों के भीतर गांजा तस्करी की तीसरी बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिली है. आज छुरा पुलिस ने एक स्कॉर्पियों से 32 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जब्त की गई गांजे की कीमत 3 लाख 24 हजार 360 रुपए आंकी गई है.
एसडीओपी संजय ध्रुव ने मुताबिक ओडिशा से होकर रायपुर के लिए निकली गांजे से भरी वाहन को छुरा पुलिस ने कोसूमबूडा चौक के पास धरदबोचा है. पुलिस को सूचना मिली थी कि नूवापडा जिला ओडिशा के रास्ते से सफेद रंग के स्कॉर्पियों क्र. सीजी 04 सीजेड 2700 में गांजा भरकर लाया जा रहा है.
पुलिस ने कोसोमबुडा चौक के पास वाहन को रोककर तलाशी ली, तब वाहन के पीछे सीट से 32 पैकेट गांजा बरामद हुआ. जिसका वजन 32 किलो 460 ग्राम है. इसकी कीमत 3 लाख 24 हजार 360 रुपए है. पुलिस ने वाहन चालक दुर्ग निवासी आरोपी लवदीप देओल (21 वर्ष) के खिलाफ पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.