![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
पुरुषोत्तम पात्र,गरियाबंद। नेशनल हाइवे 130-सी में साइड देते वक्त दो ट्रक सड़क में फंस गए. अधूरे साइड शोल्डर वर्क के चलते ट्रक ड्राइवरों को परेशानी उठानी पड़ रही है. ट्रकों के फंसने की वजह से पिछले 14 घंटे से सड़क जाम है. दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है.
बारिश के पहले नेशनल हाइवे 130 सी में सड़क मरम्मत और साइड शोल्डर का काम शुरू किया गया था. शोल्डर वर्क में लेटलतीफी का खामियाजा अब आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. बारिश होने से शोल्डर में बिछाए गए मुरुम में नमी आ रही है. नमी आते ही भारी वाहनों के चक्का फंस रहा है.
14 घंटे से सड़क में फंसा है ट्रक
शनिवार की रात करीब 10 बजे कोदोमाली के पास धान से भरे ट्रक दूसरे ट्रक को साइड देने के चक्कर में फंस गया. रात से इसे निकालने की कोशिश की गई, लेकिन जब तक भारी वाहन में भरे धान बोरों को खाली नहीं किया जाएगा, तब तक ट्रक का बाहर निकलना संभव नहीं है.
यात्री बस समेत दर्जनों वाहन जाम में फंसी
आज सुबह देवभोग से रायपुर जाने वाली और रायपुर से देवभोग आने वाली यात्री बस समेत दर्जनों वाहन जाम में फंस गई. दोनों छोर में वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. बस भी समय पर अपने मंजिल तक नहीं पहुंच पा रही है. बाइक जैसे-तैसे निकल भी जा रही है, लेकिन बड़े वाहनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बारिश होते हुए साइड शोल्डर का काम बंद
बता दें कि सड़क के साइड शोल्डर का फाइनल कोड का काम शुरू नहीं किया गया है. काम पूरा होने से पहले ही बारिश आ गई. जिस कारण काम बंद कर दिया गया है. अधूरे साइड शोल्डर वर्क के कारण ही आम लोगों को परेशानी हो रही है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक