पुरुषोत्तम पात्र,गरियाबंद। नगर पालिका गरियाबंद के प्रतिनिधियों को आज शहर में घूम घूम कर व्यापारियों के सामने हाथ जोड़ने पड़े. केवल प्रतिनिधि ही नहीं, बल्कि पालिका कर्मियों ने भी व्यापारियों से एक विनती की. इतना करने के बाद भी व्यापारी प्रतिनिधियों और पालिका कर्मियों की बात मानेंगे फिलहाल कुछ कह पाना मुश्किल है.

अब आप सोच रहें होंगे कि आखिर पालिका प्रतिनिधियों या पालिका कर्मियों ने ऐसी कौन सी गलती कर डाली, जिसकी वजह से उन्हें शहर में घूमकर व्यापारियों के सामने हाथ जोड़ने पड़ गए. ऐसा कुछ भी नहीं है. ना तो पालिका प्रतिनिधियों से कोई गलती हुई और ना ही पालिका कर्मचारियों से कोई गुस्ताखी हुई है. बल्कि ये सभी तो शहर को स्वच्छ बनाने के लिए व्यापारियों से हाथ जोड़कर अपील करने गए थे.

दरअसल पालिका प्रतिनिधियों और पालिका कर्मियों ने आज स्वच्छता रैली निकालकर व्यापारियों और शहरवासियों से शहर को स्वच्छ रखने की अपील की है. सभी ने मिलकर एक रैली निकाली, जो शहर के विभिन्न हिस्सों और मुख्यमार्गों से गुजरी. इस दौरान पालिका प्रतिनिधियों और कर्मचारियों ने शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की अपील की.

पालिकाध्यक्ष गफ्फू मेमन ने बताया कि आज उनके द्वारा एक स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया. जिसमें पालिका के सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे. सभी ने शहरवासियों से नगर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देने की अपील की. इस दौरान सभी व्यापारियों से कचड़ा खुले में ना फेकने और डस्टबिन का उपयोग करने के लिए हाथ जोड़कर विनती की गई.

मेमन ने कहा कि शहरवासियों और व्यापारियों के बिना सहयोग के शहर को स्वच्छ नहीं बनाया जा सकता. शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सभी की भागीदारी जरूरी है. इसलिए आज उन्होंने अपने साथियों और अधिकारियों कर्मचारियों के साथ मिलकर रैली निकाली और सभी से हाथ जोड़कर स्वच्छता अभियान में शामिल होने की अपील की.