देहरादून. उत्तराखंड में लैंडस्लाइड और भारी बारिश की वजह से के कारण हजारों यात्री केदरनाथ यात्रा के दौरान मार्ग में फंस गए थे. जिन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सुरक्षित बाहर निकाला गया. अब इसी मामले को लेकर कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी सरकार के खिलाफ हमलावर हो गई है. उन्हें सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

बता दें कि बीते दिन केदारनाथ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु फंस गए थे. बड़ी जद्दोजहद कर सभी का रेस्क्यू किया गया. अब इस मामले में सियासी पारा गरमा रहा है. कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि समय रहते सरकार ने कोई इंतजाम नहीं किया. उचित इंतजाम किये होते तो नुकसान कम होता.

इतना ही नहीं आगे उन्होंने ये भी कहा है कि सरकार को इन आपदाओं से सबक लेने की जरूरत है. उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर जांच करनी चाहिए.