गरियाबंद। रक्षाबंधन के अवसर पर कोरोना संक्रमण के मद्देनजर नगर पालिका की ओर से ‘एक रक्षासूत्र मास्क का’ अभियान चलाया गया. पालिका के पार्षदों ने महिलाओं और महिला पुलिसकर्मियों को मास्क वितरणकर रक्षाबंधन के अवसर पर अपने भाइयो को रक्षा सूत्र के साथ मास्क बांधने की अपील की. अभियान को लेकर सुबह से ही पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन के नेतृत्व में सड़कों और चौक-चौराहों में मास्क बांटते नजर आए. जनप्रतिनिधियों ने नगर के मुख्य चौक-चौराहों, स्थानीय बाजार और सड़कों पर आ-जा रही महिलाओं को मास्क देकर उन्हें रक्षाबंधन की बधाई देते हुए रक्षासूत्र के रूप में राखी के साथ भाइयों को मास्क बांधने की अपील की. महिलाओं ने अपील को सहर्ष स्वीकार करते हुए समयानुकूल चलाए जा रहे अभियान की सराहना की. लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते सुरक्षा के दृष्टि से मास्क लगाना जरूरी है. भाई-बहन के बंधन के पवित्र त्योहार पर एक रक्षासूत्र के तौर पर मास्क को भी बांधने की अपील की गई है. यह एक जागरूकता अभियान भी है, जिससे लोग कोरोना के प्रति सावधानी भी बरते और घर से बाहर निकलने के पहले स्वयं  मास्क लगाकर निकले, जिससे खुद भी सुरक्षित हो और अन्य लोग भी सुरक्षित हो. अभियान को सफल बनाने में नगर पालिका के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके, सभापति आसिफ मेमन, वंश गोपाल सिन्हा, नीतु देवदास, पार्षद रितिक सिन्हा, विमला साहू और छगन यादव भी मौजूद थे.