टेक कंपनी Garmin ने अपने ग्राहकों के लिए पांच नए लग्जरी वॉच मॉडल पेश किए हैं. कंपनी ने अपने प्रीमियम और लग्जरी सेगमेंट के ग्राहकों के लिए MARQ का सेकंड जनरेशन पेश किया है. MARQ के सेकंड जनरेशन में वॉच निर्माता कंपनी ने Athlete, Adventurer, Golfer, Captain, और Aviator स्मार्टवॉच को अलग-अलग खूबियों के साथ पेश किया है.

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मार्क कलेक्शन को प्रीमियम मैटेरियल से साथ शानदार डिजाइन में तैयार किया गया है, जो खास फीचर के साथ आती है. इस कलेक्शन की हर वॉच को टाइटेनियम से तैयार किया गया है, जो लाइटवेट, टिकाउ और शानदार परफॉर्मेंस के साथ आती है. वॉच के लेंस सफायर क्रिस्टल से बने हैं. इन स्मार्ट वॉच को चुनौतीपूर्ण वातावरण में भी हर तरह की टूट-फूट से सुरक्षित रखने के लिए तैयार किया गया है. Read More – Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में जल्दी हो सकती है नई दयाबेन की एंट्री, जानिए कौन होंगी एक्ट्रेस …

वॉच में बिल्ट इन म्यूजिक स्टोरेज, गार्मिन पे, स्मार्ट नोटिफिकेशन्स, डेली एक्टिविटी ट्रैकिंग, रिस्ट बेस्ड हार्ड रेट और रिस्टे बेस्ड पल्स ओएक्स 2 सेंसर दिया गया है. कंपनी का कहना है कि इन घड़ियों की स्मार्ट वॉच मोड में बैटरी लाइफ 12 दिनों तक, जीपीएस मोड में 28 दिनों तक और अल्ट्रा ट्रैक टीएम मोड में 48 घंटे तक चलती है.

कीमत

टेक कंपनी Garmin ने अपना बेस मॉडल Marq Athlete इसकी कीमत 1,94,990 रुपए रखी है. इसके बाद Marq Adventurer की कीमत 2,15,490 रुपए रखी गई है. तीसरे मॉडल Marq Captain को कंपनी ने 2,25,990 रुपए के साथ पेश किया है. Read More – Live Concert में Sonu Nigam के साथ हुई हाथापाई, MLA के बेटे के खिलाफ केस दर्ज, सिंगर ने खुद बताया पूरा वाकया …

वहीं, Marq Golfer को ग्राहक 2,35,990 रुपए में खरीद सकेंगे. MARQ के सेकंड जनरेशन में कंपनी ने टॉप मॉडल Marq Aviator पेश किया है, जिसकी कीमत 2,46,490 रखी गई है.