स्पोर्ट्स डेस्क. इंग्लैंड क्रिकेट टीम को उनका नया हेड कोच मिल गया है, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड टीम के नए कोच का ऐलान कर दिया है.
ईसीबी ने क्रिस सिल्वरवुड को अपना नया मुख्य क्रिकेट कोच नियुक्त किया है, सिल्वरवुड ट्रेवर बेलिस की जगह लेंगे, ट्रेवर बेलिस का कॉन्ट्रैक्ट पिछले महीने ही खत्म हो गया था. बेलिस के कोच रहते ही इंग्लैंड ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का कारनामा किया.
जानिए कौन हैं सिल्वरवुड
क्रिस सिल्वरवुड को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपना नया कोच एपॉइंट किया है, इससे पहले सिल्वरवुड इंग्लैंड टीम के गेंदबाजी कोच थे, सिल्वरवुड बेलिस के हेड कोच रहते दो साल तक इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाजी कोच रहे, और अब उन पर ईसीबी ने भरोसा जताया है और टीम का हेड कोच बना दिया, साथ ही कहा है कि सिल्वरवुड असाधारण हैं.
सिल्वरवुड ने इंग्लैंड की ओर से साल 1996 से 2002 के बीच 6 टेस्ट और सात वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं, उनके कोच रहते एसेक्स ने साल 2017 में काउंटी चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम किया था. और अब उनके सामने इंग्लैंड टीम को अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी रहेगी.
कोच बनने की दौड़ में ये दिग्गज भी थे शामिल
इंग्लैंड टीम के हेड कोच बनने की दौड़ में साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी, भारत और साउथ अफ्रीका के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन सबसे आगे थे, लेकिन ईसीबी ने अचानक ही सिल्वरवुड को अपना नया कोच नियुक्त कर लिया.