दिल्ली। महंगाई ने लोगों की जेब और घर का बजट बिगाड़ रखा है। अब लोगों को त्यौहार से पहले बड़ी राहत देते हुए सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर पर 52 रूपये की कमी की है।
होली से पहले रसोई गैस उपभोक्ताओं को तोहफा देते हुए सरकार ने घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में कमी की है। आज यानी एक मार्च से गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) 52.50 रुपए सस्ता हो गया है। अभी तक 893.50 रुपए में मिलने वाला घरेलू सिलेंडर मार्च माह में 841 रुपए की मिलेगा।
दरअसल, सब्जियों से लेकर फल और आम जरूरतों के सामान इन दिनों महंगाई की मार झेल रहे हैं। सरकार लोगों को राहत देने के यथासंभव उपाय कर रही है। त्यौहार से पहले इस छूट को सरकार के इसी कदम के तौर पर देखा जा रहा है। वैसे, इन दिनों तेल के दामों में भी राहत मिल रही है।