दिल्ली। सरकार ने लोगों को महंगाई का झटका देते हुए घरेलू रसोई सिलेंडर महंगा कर दिया है। गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर में तगड़ी बढ़ोत्तरी की गई है।
सरकार ने आम आदमी को तगड़ा झटका देते हुए रसोई गैस सिलेंडर के दामों में भारी बढ़ोत्तरी कर दी है। बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में 14.2 किलो वाला सिलिंडर 144.50 रुपये महंगा हो गया है। इसका दाम अब बढ़कर 858.50 रुपये हो गया।
खास बात ये है कि इस साल एक जनवरी के बाद से गैस सिलिंडर के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं। माना जा रहा है कि दिल्ली में चुनाव के मद्देनजर सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर के दामों में होने वाली बढ़ोत्तरी को रोक रखा था। अब सरकार ने दिल्ली में चुनाव के रिजल्ट के बाद इसका ऐलान करके लोगों की जेब पर एक और हमला कर दिया।