दिल्ली। सरकार ने कोरोनावायरस के संकट के बीच आम आदमी को बड़ी राहत दी है। सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में भारी कमी की है। ये आम आदमी के लिए राहत भरी खबर है।
नए वित्त वर्ष के पहले दिन सरकार ने आम आदमी को बड़ी राहत दी है। देश की सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियोंं ने बिना-सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान किया है। अब 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी वाला सिलेंडर दिल्ली में लगभग 61 रुपये सस्ता हुआ है। नई कीमतें अब घटकर 744 रुपये पर आई गई हैंं।
दरअसल, सरकार ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि देश में 31 मार्च से नेचुुरल गैस के दाम घटा दिये जाएंगे। उसी कड़ी में सभी आयल मार्केटिंग कंपनियों ने ये फैसला लिया है। खास बात ये है कि कंपनियों ने गैस के दाम में भारी कटौती की है। कीमतों में करीब 26 फीसदी तक की कटौती की गई है। नए ऐलान के बाद कोलकाता में अब गैस सिलेंडर 744.50 रुपये, मुंबई में 714.50 रुपये और चेन्नई में 761.50 रुपये का मिलेगा, जबकि पहले यही सिलेंडर कोलकाता में 839.50 रुपये, मुंबई में 776.50 रुपये और चेन्नई में 826 रुपये का मिलता था।