धमतरी। धमतरी में एक घर में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया. गैस सिलेंडर फटने के कारण इतना जोरदार धमाका हुआ कि घर की छत उड़ गई. इस धमाके में एक पुरुष और एक महिला घायल हो गये हैं. महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है.
घटना मगरलोड थाना क्षेत्र के भैंसमुंडी इलाके की है, जहां एलपीजी सिलेंडर फट गया. बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान हादसा हुआ है. ब्लास्ट के बाद सिलेंडर दो टुकड़ों में बंट गया. इस हादसे में एक महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायलों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.