हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में बड़ी घटना हुई है. पुणे से इंदौर आ रहे मां बेटे की बस में अचानक हालत बिगड़ गई. जिसके बाद दोनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत मां-बेटे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस में लगे अग्रिशमन यंत्र से गैस रिसाव के कारण दोनों की तबीयत बिगड़ी थी. हालांकि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा.
पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया दम घुटने से महिला और उसके बेटे की तबीयत बिगड़ी है. निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. मृतिका की पहचान दीपिका पटेल और बेटे आदित्य पटेल 11 वर्ष निवासी नानाखेड़ा बस स्टैंड उज्जैन के रूप में हुई है. संयोगितागंज पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार वेदनगर निवासी शिक्षिका दीपिका 38 वर्षीय पति संदीप पटेल अपने बेटे आदित्य राज उम्र 11 वर्ष और मां पुष्पा उम्र 56 वर्ष के साथ रविवार रात पुणे से एसी बस में सवार होकर उज्जैन आने के लिए निकले थे. अशोक ट्रेवल्स कंपनी की स्लीपर बस में यात्रा के दौरान अचानक दीपिका ने कंडक्टर से दम घुटने की शिकायत की. जिस पर कंडक्टर ने दीपिका की बात पर ध्यान नहीं दिया कि एसी से गैस की गंध आ रही है. इंदौर पहुंचते ही दीपिका और उनके बेटे की तबीयत बिगड़ने लगी.
जिसके बाद दीपिका और उनके बेटे आदित्य राज को इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सुबह 10 बजे अस्पताल के डॉक्टरों ने आदित्य राज को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दीपिका की भी दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस ने एमवाय अस्पताल में दोनों का पीएम कराया. इस मामले में पुलिस अब बस के चालक और परिचालक से भी बयान लेगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus