लुधियाना गैस लीक मामले के बाद अब पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में गैस लीक होने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार फतेहगढ़ साहिब में मंडी गोबिंदगढ़ के कुक्कड़माजरा गांव में अमोनिया गैंस लीक हो गई, जिस दौरान रिहायशी इलाके में हड़कंप मच गया।
गैस लीक होने का लोगों को तब पता चला जब उन्हें सुबह सांस लेने में दिक्कत हुई और उनका दम घुटने लगा। वह इधर उधर भागने लगे।
इसी बीच गैस पर काबू पाने पहुंचे फायर कर्मी भी बेहोश हो गए। बेहोश हुए लोगों को तुरन्त अस्पताल पहुंचा गया। बताया जा रहा है कि गांव में पुराने सिलेंडरों का गोदाम है।
इसी गोदाम में अमोनिया गैस के सिलेंडर रखे हुए थे, जिनमें से गैस लीक हो गई। सिलेंडर साहनेवाल से मंडी गोबिंदगढ़ रखे गए थे।
सूचना मिलते ही प्रशासनिक और नगर परिषद के अधिकारियों सहित फायर ब्रिगेड के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद गैस पर काबू पाने के लिए गड्ढा खोदा गया और सिलेंडर में पानी भरा गया और उसमें दबा दिया. गोदाम के अगल-बगल के घरों में रहने वाले लोगों ने बताया कि उन्हें गैस रिसाव के बारे में सुबह पता चला, जब उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी।
- नगरीय निकाय चुनाव 2025: पहले दिन 7 नामांकन दाखिल, रायपुर समेत 3 जिलों में ही भरे गए पर्चे, 30 जिलों में नहीं खुला खाता
- क्या आपको भी पेट में है सूजन की समस्या? तो इससे बचने के लिए करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, मिलेगी राहत
- चाय में घी मिलाकर पीना है सेहत के लिए फायदेमंद : डाइजेशन सुधारने और वजन कम करने में भी होता है सहायक
- ‘उपर से ऑर्डर है…’ बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से पहुंचे अधिकारी, गिरा दी बाउंड्री वॉल, कांग्रेस नेता ने MDA पर लगाए गंभीर आरोप
- सहारा जमीन घोटाला का मामला: BJP MLA संजय पाठक की कंपनी पर गड़बड़ी के आरोप, EOW ने की FIR