हल्द्वानी. गोला बैराज के कैचमेंट में लगातार हो रही बारिश से गौला नदी अपने साथ सिल्ट (रेता) बहाकर ला रही है. उक्त सिल्ट गौला बैराज में जमा हो गई है. जिसे बैराज के गेट खोलकर साफ किया जाना जरूरी हो गया है. ताकी बैराज से पेयजल आपूर्ति सुचारू चल सके और बैराज को सिल्ट से होने वाले खतरे की संभावना से बचाया जा सके.

इस संबंध में बुधवार को उक्त सिल्ट की निकासी के लिए गोला बैराज के गेट खोले जाएंगे. गेट खोलने के दौरान कुछ समय के लिए पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी.

इसे भी पढ़ें : Uttarakhand Weather Alert! प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी