रायपुर। राजधानी के ग्राम तरेसर की गौ सेना समिति ने छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखकर प्रचार सामग्रियों (बैनर, पोस्टर, होर्डिंग) में प्रतिबंधित फ्लेक्स पर रोक लगाने की मांग की है. 

आदेश के अनुसार एवं NGT के द्वारा भी उपरोक्त सामग्री (फ्लैक्स) का विज्ञापन आदि में प्रिन्ट मेटेरियल के तौर पर उपयोग करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. लेकिन वर्तमान में इन साम्रागियों का विज्ञापन में धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है.जिसके उपयोग से पर्यावरण को नुकसान तो हो ही रहा है. इसके साथ ही निकासी नहर, नालियां जाम हो रही है तथा इसे खाकर पशु भी बीमार हो रहे हैं.

गौ सेना समिति ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन भी अपने विज्ञापन माध्यमों (संवाद) में इसी प्रतिबंधित सामग्री का उपयोग कर रही है. जिससे छत्तीसगढ़ शासन को इस दिशा में उचित निर्देश देने की बात कही हैं.