एक्ट्रेस Gauahar Khan और पति जैद दरबार जल्दी ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. वह उस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब उनके हाथों में नन्हा मेहमान हो. हाल ही में गौहर का Baby shower  था, जिसमें उन्होंने दिल खोलकर डांस किया. पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. पार्टी में कपल के कई फ्रेंड आए थे जिन्हीने Gauhar को आने वाले बच्चे के लिए बेलेसिंग दिया.

यह Baby shower  बेहद खास तरह से किया गया था. Gauahar Khan ने बेहद कलरफुल ड्रेस को चुना था जो उनके जीवन में आने वाली रंगीन यादों की ओर ले जा रहा था. वहीं, जैद कलरफुल कैसुअल शर्ट और व्हाइट पैंट में नजर आए. पार्टी में उनके केक ने भी सबका ध्यान खींचा. फंक्शन में दो केक आए थे. एक पर बिस्मिल्लाह और दूसरे पर बेबी गाजा यानी कि गौहर और जैद लिखा था.

दिखी गौहर की खुशी

कपल आने वाले बच्चे को लेकर बेहद खुश हैं. उनकी खुशी इस पार्टी में भी नजर आई. Gauhar ने पार्टी में जमकर डांस किया और हर एक गेस्ट के साथ इस समय को यादगार बना लिया. Baby shower में कई एक्टर्स और एक्ट्रेस पहुंचे थे.इनमें टीवी का पॉपुलर कपल गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी का नाम भी शामिल है. ये कपल भी जल्द पैरेंट्स बनने वाला है. फंक्शन में पंखुड़ी यलो कलर की ड्रेस पहनी थी. इनके अलावा माही विज भी अपने दोनों बच्चों के साथ बेबी शॉवर में पहुंची थीं. इन सभी ने पार्टी को खूब एंजॉय किया.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-