एक्ट्रेस Gauahar Khan और पति जैद दरबार जल्दी ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. वह उस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब उनके हाथों में नन्हा मेहमान हो. हाल ही में गौहर का Baby shower था, जिसमें उन्होंने दिल खोलकर डांस किया. पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. पार्टी में कपल के कई फ्रेंड आए थे जिन्हीने Gauhar को आने वाले बच्चे के लिए बेलेसिंग दिया.
यह Baby shower बेहद खास तरह से किया गया था. Gauahar Khan ने बेहद कलरफुल ड्रेस को चुना था जो उनके जीवन में आने वाली रंगीन यादों की ओर ले जा रहा था. वहीं, जैद कलरफुल कैसुअल शर्ट और व्हाइट पैंट में नजर आए. पार्टी में उनके केक ने भी सबका ध्यान खींचा. फंक्शन में दो केक आए थे. एक पर बिस्मिल्लाह और दूसरे पर बेबी गाजा यानी कि गौहर और जैद लिखा था.
दिखी गौहर की खुशी
कपल आने वाले बच्चे को लेकर बेहद खुश हैं. उनकी खुशी इस पार्टी में भी नजर आई. Gauhar ने पार्टी में जमकर डांस किया और हर एक गेस्ट के साथ इस समय को यादगार बना लिया. Baby shower में कई एक्टर्स और एक्ट्रेस पहुंचे थे.इनमें टीवी का पॉपुलर कपल गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी का नाम भी शामिल है. ये कपल भी जल्द पैरेंट्स बनने वाला है. फंक्शन में पंखुड़ी यलो कलर की ड्रेस पहनी थी. इनके अलावा माही विज भी अपने दोनों बच्चों के साथ बेबी शॉवर में पहुंची थीं. इन सभी ने पार्टी को खूब एंजॉय किया.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- दिल्ली के सियासी रण में गरजेंगे CM योगी, 14 जनसभाएं कर भाजपा के पक्ष में बनाएंगे माहौल
- छात्रा को घर घुसकर पिलाया जहर! परिजन बोले- ‘संबंध बनाना चाह रहे थे गांव के बदमाश’, नाबालिग ने अस्पताल में तोड़ा दम
- Israel Hamas Ceasefire: हमास ने इजरायल की 3 महिला बंधकों को किया रिहा, बाइडेन ने कहा- गाजा में बंदूकें शांत हो गई
- Kho Kho World Cup 2025: खो-खो का वर्ल्ड चैंपियन बना भारत, महिला और पुरुष दोनों टीमों ने जीता फाइनल
- शादी के बंधन में बंधे ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा, तस्वीरें आई सामने, जानिए कौन हैं दुल्हनियां ?