एक्ट्रेस और बिग बॉस 7 की विनर कह चुकीं गौहर खान (Gauahar Khan) ने अपने फैंस के साथ हाल ही में एक खुशखबरी शेयर किया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर गौहर खान (Gauahar Khan) ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया है. पोस्ट में उन्होंने अपने पति जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है..

बता दें कि गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) वीडियो शेयर करते हुए लिका- “बिस्मिल्लाह!! आपकी दुआओं और प्यार की जरूरत है. प्यार फैलाकर दुनिया को नचाओ. #GazaBaby2.” इस कपल ने साल 2020 में एक खूबसूरत पारंपरिक शादी समारोह में शादी किया था. इस जोड़े ने मई 2023 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

कौन हैं जैद दरबार

जैद दरबार (Zaid Darbar) एक कोरियोग्राफर और लोकप्रिय सोशल मीडिया पर्सनैलिटी हैं. वह जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे भी हैं. इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस इस कपल को ढेर सारी बधाई दे रहे हैं.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

वहीं, गौहर खान (Gauahar Khan) की बात करें तो बिग बॉस 7 जीतने के बाद वह घर-घर में मशहूर हो गईं और उसके बाद से वह रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर और इश्कजादे जैसी लोकप्रिय फिल्मों में नजर आईं.