देवभोग। बंधियामाल गांव में पारंपरिक आस्था और उत्साह के साथ गौरा-गौरी विवाह महोत्सव का आयोजन धूम-धाम से किया गया. इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप भी शामिल हुए. उन्होंने पूजा के दौरान सोंटे से मार खाने की परंपरा निभाते हुए क्षेत्र की खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना की. इस दौरान अन्य श्रद्धालुओं ने भी परंपरा के अनुसार सोंटे से मार खाकर सुख-समृद्धि की मंगलकामना की. 

बता दें, बस्थानीय पुजारी की अगुवाई में सोंटे से हाथ पर मार खाने की अनोखी परंपरा हर वर्ष निभाई जाती है, जिसे शुभ और मंगलकारी माना जाता है.

वहीं बड़ा देव शक्ति पीठ मदागमुड़ा में ईश्वर राजा–गौरा माता विवाह महोत्सव का आयोजन हुआ. गोंड़ी समाज के लोगों ने पारंपरिक गीत, गुदुम बाजा और नृत्य के साथ इस आयोजन में भाग लिया. उल्लासपूर्ण माहौल में ईश्वर राजा की भव्य बारात निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिला–पुरुष, युवा–युवतियाँ शामिल हुए. 

गौरा माता के घर पहुंचकर विवाह गोंड़ी रीति-रिवाजों के अनुसार सम्पन्न कराया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में गोंड़ी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति, गोंडवाना संघ और आदिवासी युवा–युवती प्रभाग का विशेष योगदान रहा.