
कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ (Celebrity Masterchef) का पहला सीजन कब खत्म हो गया है. शो को अपना विनर मिल गया है. टीवी एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने शो का खिताब अपने नाम कर लिया है. हालांकि अभी तक ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का फिनाले एपिसोड ऑन एयर नहीं हुआ है और न ही कोई ऑफिशियली कन्फर्मेशन सामने नहीं आया है.

बता दें कि ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ (Celebrity Masterchef) के फिनाले में तीन सेलेब्स पहुंचे थे. जिनमें ‘अनुपमा’ फेम गौरव खन्ना, ‘बिग बॉस 14’ की निक्की तंबोली और ‘बिग बॉस 15’ की तेजस्वी प्रकाश शामिल थे. खिताब जीतने की जद्दोजहद के बीच गौरव खन्ना जजेज को इम्प्रेस करने में कामियाब हो गए और शो के विनर बन गए हैं. वहीं, ‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ के रनरअप की बार करें तो, पहली रनरअप निक्की तंबोली और दूसरी रनरअप तेजस्वी प्रकाश हैं.
Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …
लोगों का रिएक्शन
रिजल्ट जानने के बाद एक ने लिखा, ‘अनुपमा और ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ (Celebrity Masterchef) करने के बाद अब हो सकता है गौरव खन्ना ‘बिग बॉस 19’ करें.’ दूसरे ने लिखा, ‘गौरव को हर चीज आती है. एक्टिंग भी और कुकिंग भी. मेरा फेवरेट है.’ तीसरे ने लिखा, ‘निक्की कभी दूसरा स्थान हासिल करती है तो कभी तीसरे, लेकिन विनर कभी नहीं बनती है.’
Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …
बता दें कि कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ (Celebrity Masterchef) को मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) होस्ट कर रही हैं. वहीं, शो के जज शेफ रणवीर बराड़ और विकास खन्ना हैं. कबिता सिंह, आयशा जुल्का,अभिजीत सावंत, अर्चना गौतम, दीपिका कक्कड़, उषा नाडकर्णी और चंदन प्रभाकर जैसे स्टार्स शो में शामिल थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक