वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर। साकेत अपार्टमेंट के रहने वाले गौरव सवन्नी ने करीब डेढ़ महीने पहले उस्लापुर में ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी थी. तब से यह सवाल बना हुआ था कि आखिर किस दबाव में एक युवा अपनी जिंदगी को खत्म करने पर मजबूर हुआ? अब सिविल लाइन पुलिस की जांच ने इस रहस्य से पर्दा उठा दिया है.

यह भी पढ़ें : पॉवर सेंटर: पिछलग्गू… रंगीन चश्मा… कड़वाहट… लौटा आत्मविश्वास… कायाकल्प… स्ट्रिक्ट प्रिंसिपल… – आशीष तिवारी 

पुलिस जांच में जिस नाम का खुलासा हुआ है, उसने पूरे मामले को एक नया मोड़ दे दिया है. जांच में यह बात सामने आई कि गौरव की आत्महत्या के पीछे दिल्ली की रहने वाली प्रियंका सिंह का सीधा संबंध है. गौरव और प्रियंका एक-दूसरे को जानते थे, और उनके बीच प्रेम प्रसंग था, लेकिन किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया.

इसी विवाद के बाद प्रियंका ने गौरव को लगातार ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. वह उसे झूठे मामलों में फँसाने की धमकियां देती थी, जिससे गौरव मानसिक रूप से टूट चुका था. ब्लैकमेलिंग और लगातार मिल रही धमकियों के दबाव ने उसके हालात इतने बिगाड़ दिए कि उसने मौत को ही अपना आख़िरी रास्ता समझ लिया.

सिविल लाइन पुलिस ने जांच में जुटकर कॉल डिटेल, चैट और साक्ष्यों की कड़ियों को जोड़ा तो पूरा मामला स्पष्ट हो गया. पुलिस अब प्रियंका सिंह के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, धमकी देने और आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज कर चुकी है, और आगे की कार्रवाई तेज कर दी गई है.

प्रियंका के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

सिविल लाइन थाना प्रभारी एसआर साहू ने बताया कि गौरव सवन्नी की आत्महत्या की जांच में उसके पर्स से सुसाइड नोट, मोबाइल पर मिले वाट्सएप चेटिंग और परिजनों के कथन और अन्य तथ्यों के आधार पर प्रियंका द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर आत्महत्या करने की बात सामने आई थी. इस पर नोयडा निवासी प्रियंका सिंह के खिलाफ धारा 108 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है.