गौरव जैन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। आगामी 15 नवंबर से शुरू होने जा रही धान खरीदी से पहले जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। स्टॉक से अधिक धान भंडारित किए जाने की शिकायतों पर प्रशासनिक टीम ने आकस्मिक जांच की, जिसमें पांच अलग-अलग स्थानों से कुल 435 क्विंटल (1195 बोरी) धान जब्त किया गया।

बता दें कि राज्य सरकार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी का कार्य 15 नवंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। इस वर्ष कॉमन धान 2369 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-एक धान 2389 रुपये प्रति क्विंटल मूल्य निर्धारित है। जिले में धान उपार्जन के लिए 20 केंद्र बनाए गए हैं।
कलेक्टर ने कड़ी निगरानी रखने गठित किया दल
धान की खरीदी वास्तविक किसानों से ही की जानी है, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ सभी तैयारियां की गई हैं। खरीदी के दौरान अवैध परिवहन, भंडारण तथा कोचियों-बिचौलियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी द्वारा राजस्व, खाद्य, कृषि और मंडी बोर्ड के अधिकारियों का संयुक्त दल गठित किया गया है।
इस संयुक्त निरीक्षण दल ने गुरुवार को जिले के कई गोदामों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान कई जगहों पर निर्धारित स्टॉक से अधिक धान पाए जाने पर मंडी अधिनियम के तहत तत्काल जब्त करने की कार्रवाई की गई।
यहाँ से जब्त हुआ धान
मां काली ट्रेडर्स, पेंड्रा – 130 क्विंटल (400 बोरी)
रतन गोयनका गोदाम, पेंड्रा – 50 क्विंटल (130 बोरी)
विकास ट्रेडिंग कंपनी, पेंड्रा – 50 क्विंटल (125 बोरी)
गौरव पोद्दार, अडभार पेंड्रा – 55 क्विंटल (140 बोरी)
मोनू सुल्तानिया, अमरपुर पेंड्रा – 150 क्विंटल (400 बोरी)
कलेक्टर मंडावी ने कहा कि खरीदी प्रारंभ होने से पहले ही अवैध भंडारण पर सख्त निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की कालाबाज़ारी या बिचौलियागिरी को रोका जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस वर्ष खरीदी केवल वास्तविक पंजीकृत किसानों से ही समर्थन मूल्य पर की जाएगी और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी एवं नियंत्रित प्रणाली के अंतर्गत सम्पन्न होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

