गौरव जैन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। दुर्ग में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गौरेला के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन कर दिया। प्रतिभावान खिलाड़ियों ने कुल 7 स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) अपने नाम किए और विजेता बनकर उभरे। विजयी खिलाड़ियों ने आज कलेक्टर कमलेश मंडावी से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान खिलाड़ियों ने आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए कलेक्टर से आशीर्वाद प्राप्त किया।

कलेक्टर ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि गौरेला के युवा लगातार खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, जो जिले के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी और सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी सीमा डेविड भी मौजूद रहे।

अधिकारियों ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्हें और अधिक मेहनत करने तथा राष्ट्रीय स्तर पर भी सफलता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।

स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी
स्वामी आत्मानंद स्कूल सेमरा के – शिवराज सिंह राजपूत, युवराज सिंह राजपूत, ठाकुर शिवेश सिंह, अक्षत नामदेव और अनंत मिश्रा
सरस्वती शिशु मंदिर गौरेला के – आदित्य सोनी
अमिता शिक्षा निकेतन गौरेला के – मोहम्मद उजैर खान

इन खिलाड़ियों की उपलब्धि से गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला खेल जगत में सुर्खियों में आ गया है। स्थानीय लोगों और परिजनों ने भी इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। अब सभी की निगाहें आने वाली राष्ट्रीय स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता पर टिकी हैं, जहां ये खिलाड़ी छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे और एक बार फिर जिले का परचम लहराने की उम्मीद है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H