मंगलवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया था. यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कई कलाकारों को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार देकर सम्मानित किया है. इसमें बॉलीवुड से एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan), रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) को भी ये पुरस्कार मिला है. शाहरुख को मिले इस एचीवमेंट पर उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) और बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) काफी खुश है. दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दिया है.

गौरी ने लिखा- ‘आप इसके हकदार हैं’
बता दें कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘शाहरुख, क्या सफर रहा आपका. नेशनल अवॉर्ड मिलने पर बधा. आप इसके हकदार हैं. यह आपकी कई साल की मेहनत और लगन का नतीजा है. अब मैं इस अवॉर्ड को रखने के लिए एक खास जगह डिजाइन कर रही हूं.’
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
बेटी सुहाना ने भी शेयर किया पोस्ट
इसके अलावा सुहाना खान (Suhana Khan) ने भी अपने पिता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर बधाई देते हुए पोस्ट में लिखा- ‘आप हमेशा कहते थे कि कभी सिल्वर मेडल नहीं जीतते, सिर्फ गोल्डन मेडल हारते हैं, लेकिन यह सिल्वर तो गोल्ड के बराबर है. आपको नेशनल अवॉर्ड मिलते देल दिल खुश हो गया. बधाई हो पापा, हम सब आपसे बहुत प्यार करते हैं.’
Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की बात करें तो एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को उनकी फिल्म ‘जवान’ (Jawan) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है. इसके अलावा विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) को 12वीं फेल (12th Fail) के लिए संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है. वहीं, रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) को फिल्म मैसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे (Mrs. Chatterjee vs Norway) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक