दुर्ग। धमधा ब्लॉक के राजपुर में 250 गायों के भूख से मरने के मामले में दुर्ग पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी भाजपा नेता और जामुल नगरपालिका के उपाध्यक्ष हरीश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हरीश वर्मा को गिरफ्तार कर धमधा थाने ले कर गई है।
जहां आरोपी भाजपा नेता से पूछताछ की जा रही है। हरीश वर्मा ही गौशाला का संचालक है। गायों के मौत की खबर सबसे पहले लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रकाशित की थी। खबर के बाद शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अधिकारियों को सभी गौशाला के निरीक्षण करने के साथ ही जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। आज सुबह लगभग 4 दर्जन अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि गायों की मौत भूख की वजह से हुई थी जबकि आरोपी भाजपा नेता हर साल लाखों रुपए सरकार से अनुदान भी लेता था। रासुका लगाने की मांग इस मामले में जोगी कांग्रेस ने दुर्ग में प्रदर्शन किया और कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंप कर आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ रासुका लगाने की मांग की है। जोगी कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष ईश्वर उपाध्याय के नेतृत्व में जोगी कांग्रेस के नेता दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा नेता हरीश वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।