Rahul Gandhi Attack On Gautam Adani: अडाणी समूह (Adani Group) के चेयरमैन और देश के दूसरे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडाणी पर लगे करप्शन के आरोपों के बाद अमेरिका में गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर करारा निशाना साधा है। कांग्रेस सांसद ने गौतम अडाणी पर कई सनसनीखेज आरोप लागते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) पर भी निशाना साधा। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से अडाणी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कहा कि इस मामले को हम संसद में उठाएंगे। हम अडाणी और देश के प्रधानमंत्री मोदी को छोड़ेन वाले नहीं हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि जब तक पीएम नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी एक हैं तो सेफ हैं। उन्होंने आगे कहा, हम जानते हैं कि सरकार अडानी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी, क्योंकि अडानी अंदर जाएंगे तो पीएम मोदी भी जाएंगे। बीजेपी की फंडिंग अडानी से जुड़ी है।
अमेरिका में रिश्वत कांड को लेकर विवादों में घिरे गौतम को लेकर राहुल ने कहा कि अमेरिका की एजेंसी ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ा है, लेकिन भारत में उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर अडानी से सांठगांठ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गौतम अडाणी ने अमेरिका में क्राइम किया है, लेकिन भारत में उन पर कुछ नहीं हो रहा है। अडाणी की प्रोटेक्टर SEBI की चेयरपर्सन माधबी बुच पर केस होना चाहिए।
हम चुप नहीं बैठेंगे
राहुल गांधी ने कहा कि हम चुप नहीं बैठेंगे। इस मुद्दे को संसद में भी उठाएंगे. हम ये भी जानते हैं कि बीजेपी सरकार अडानी को बचाएगी। अमेरिकी जांच एजेंसी ने कहा है कि अडानी ने 2 हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया है, इसके बाद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है। अडानी अभी जेल के बाहर क्यों हैं। अडानी की गिरफ्तारी होनी चाहिए।
Devendra Fadnavis: देवेंद्र फडणवीस ने RSS चीफ मोहन भागवत से की मुलाकात, जीत को लेकर किया ये दावा
पीएम मोदी पर किया हमला
प्रेस कॉन्फ्रेंस ने मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा मैं दावा करता हूं कि पूरी जांच में आखिर में नरेंद्र मोदी का नाम निकलेगा। बीजेपी की पूरी फंडिंग अदाणी ग्रुप की तरफ से होती है. नरेंद्र मोदी अदाणी को गिरफ्तार नहीं करेंगे, क्योंकि वो खुद भी इसमें शामिल हैं। अडाणी बीजेपी को फंडिंग कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी जी अडाणी जी को कभी भी गिरफ्तार नहीं करेंगे।
माधवी बुच पर भी उठाए सवाल
राहुल गांधी ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अडानी के साथ-साथ माधवी बुच का भी नाम लिया। उन्होंने माधवी बुच पर कई तरह के आरोप लगाए। राहुल गांधी ने कहा कि माधवी बुच को पद से हटाना चाहिए। वह अदानी को बचा रही हैं. उन्होंने उनके मामले की जांच सही से नहीं की। माधवी बुच की भी जांच होनी चाहिए। अदानी की कंपनी से उनके हित जुड़े हैं।
अडानी पर क्या लगाए गए आरोप?
अमेरिका में सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने बुधवार को इस मामले में गौतम अडानी के भतीजे सागर अडानी, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के अधिकारियों समेत एक अन्य फर्म एज्योर पावर ग्लोबल लिमिटेड के कार्यकारी सिरिल काबेनेस के खिलाफ भी आरोप लगाए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर के साथ ही 7 सात अन्य प्रतिवादियों ने अपनी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट दिलाने और भारत की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा संयंत्र परियोजना विकसित करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को लगभग 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने पर सहमति जताई थी।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स (Reuters) की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क फेडरल कोर्ट (New York Federal Court) ने गौतम अडाणी और उनके भतीजे सागर अडाणी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
20 फीसदी तक गिरे स्टॉक्स, निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये डूबे
अमेरिका में रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों के चलते अडाणी और निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है। गुरुवार 21 नवंबर, 2024 को शेयर बाजार के खुलते ही अडानी समूह के शेयरों में मातम छा गया। अडानी समूह के कई शेयरों में 20 फीसदी तक की गिरावट देखी जा रही है। अडानी के शेयर गिरने से सेंसेक्स भी 600 अंक से ज्यादा गिरकर खुला। समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 10 फीसदी की गिरावट के साथ 2539 रुपये पर जा लुढ़का है और स्टॉक में लोअर सर्किट लग गया है। अडानी पोर्ट्स में भी 10 फीसदी, अंबुजा सीमेंट में 10 फीसदी, अडानी पावर में 16 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें