Rahul Gandhi Attack On Gautam Adani: अडाणी समूह (Adani Group) के चेयरमैन और देश के दूसरे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडाणी पर लगे करप्शन के आरोपों के बाद अमेरिका में गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर करारा निशाना साधा है। कांग्रेस सांसद ने गौतम अडाणी पर कई सनसनीखेज आरोप लागते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) पर भी निशाना साधा। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से अडाणी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कहा कि इस मामले को हम संसद में उठाएंगे। हम अडाणी और देश के प्रधानमंत्री मोदी को छोड़ेन वाले नहीं हैं।

Gautam Adani: गौतम अडाणी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, पिछले हफ्ते ही अमेरिका में इन्वेस्टमेंट करने का किया था ऐलान, 20 फीसदी तक गिरे स्टॉक्स

राहुल गांधी ने कहा कि जब तक पीएम नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी एक हैं तो सेफ हैं। उन्होंने आगे कहा, हम जानते हैं कि सरकार अडानी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी, क्योंकि अडानी अंदर जाएंगे तो पीएम मोदी भी जाएंगे। बीजेपी की फंडिंग अडानी से जुड़ी है।

नतीजों से पहले MVA में CM पर सिर फुटव्वल… नाना पटोले ने कहा- कांग्रेस से होगा CM, संजय राउत बोले- It Is Impossible

अमेरिका में रिश्वत कांड को लेकर विवादों में घिरे गौतम को लेकर राहुल ने कहा कि अमेरिका की एजेंसी ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ा है, लेकिन भारत में उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर अडानी से सांठगांठ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गौतम अडाणी ने अमेरिका में क्राइम किया है, लेकिन भारत में उन पर कुछ नहीं हो रहा है। अडाणी की प्रोटेक्टर SEBI की चेयरपर्सन माधबी बुच पर केस होना चाहिए।

Gautam Adani: गौतम अडाणी नये मुसीबत में फंसे, अमेरिका में सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए दिए 2236 करोड़ की रिश्वत

हम चुप नहीं बैठेंगे

राहुल गांधी ने कहा कि हम चुप नहीं बैठेंगे। इस मुद्दे को संसद में भी उठाएंगे. हम ये भी जानते हैं कि बीजेपी सरकार अडानी को बचाएगी। अमेरिकी जांच एजेंसी ने कहा है कि अडानी ने 2 हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया है, इसके बाद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है। अडानी अभी जेल के बाहर क्यों हैं। अडानी की गिरफ्तारी होनी चाहिए।

Devendra Fadnavis: देवेंद्र फडणवीस ने RSS चीफ मोहन भागवत से की मुलाकात, जीत को लेकर किया ये दावा

पीएम मोदी पर किया हमला
प्रेस कॉन्फ्रेंस ने मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा मैं दावा करता हूं कि पूरी जांच में आखिर में नरेंद्र मोदी का नाम निकलेगा। बीजेपी की पूरी फंडिंग अदाणी ग्रुप की तरफ से होती है. नरेंद्र मोदी अदाणी को गिरफ्तार नहीं करेंगे, क्योंकि वो खुद भी इसमें शामिल हैं। अडाणी बीजेपी को फंडिंग कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी जी अडाणी जी को कभी भी गिरफ्तार नहीं करेंगे।

Phalodi Satta Bazar: फलौदी सट्टा बाजार ने बता दिया कौन बनेगा महाराष्ट्र का किंग, अनुमान ने बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी पार्टियों को चौंकाया- Maharashtra Assembly Election Exit Poll 2024

माधवी बुच पर भी उठाए सवाल

राहुल गांधी ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अडानी के साथ-साथ माधवी बुच का भी नाम लिया। उन्होंने माधवी बुच पर कई तरह के आरोप लगाए। राहुल गांधी ने कहा कि माधवी बुच को पद से हटाना चाहिए। वह अदानी को बचा रही हैं. उन्होंने उनके मामले की जांच सही से नहीं की। माधवी बुच की भी जांच होनी चाहिए। अदानी की कंपनी से उनके हित जुड़े हैं।

Maharashtra-Jharkhand Election Exit Poll 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में ये दो एग्जिट पोल ने बढ़ाई BJP की टेंशन, सच साबित हुए तो INDIA Alliance की बल्ले बल्ले

अडानी पर क्या लगाए गए आरोप? 
अमेरिका में सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने बुधवार को इस मामले में गौतम अडानी के भतीजे सागर अडानी, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के अधिकारियों समेत एक अन्य फर्म एज्योर पावर ग्लोबल लिमिटेड के कार्यकारी सिरिल काबेनेस के खिलाफ भी आरोप लगाए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर के साथ ही 7 सात अन्य प्रतिवादियों ने अपनी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट दिलाने और भारत की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा संयंत्र परियोजना विकसित करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को लगभग 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने पर सहमति जताई थी।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स (Reuters) की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क फेडरल कोर्ट (New York Federal Court) ने गौतम अडाणी और उनके भतीजे सागर अडाणी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

डोमिनिका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे गए पीएम मोदी, राष्ट्रपति बर्टन ने किया सम्मानित, गुयाना में राष्ट्रपति इरफान के साथ किया पौधारोपण- PM Modi Guyana & Dominica Visit

 20 फीसदी तक गिरे स्टॉक्स, निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये डूबे

अमेरिका में रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों के चलते अडाणी और निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है। गुरुवार 21 नवंबर, 2024 को शेयर बाजार के खुलते ही अडानी समूह के शेयरों में मातम छा गया। अडानी समूह के कई शेयरों में 20 फीसदी तक की गिरावट देखी जा रही है। अडानी के शेयर गिरने से सेंसेक्स भी 600 अंक से ज्यादा गिरकर खुला। समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 10 फीसदी की गिरावट के साथ 2539 रुपये पर जा लुढ़का है और स्टॉक में लोअर सर्किट लग गया है। अडानी पोर्ट्स में भी 10 फीसदी, अंबुजा सीमेंट में 10 फीसदी, अडानी पावर में 16 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है।

अब 2 साल में करें ग्रेजुएशन: UGC चेयरमैन ने बताया प्‍लान, डिग्री के बीच स्टूडेंट्स ले सकेंगे ब्रेक, अगले साल आ सकता है ऑप्शन- Graduate in 2 years

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H