उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 18 साल की एक लड़की के सुसाइड करने पर व्यथित अदाणी समूह के मुखिया गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा कि अपेक्षाओं के बोझ तले दबकर एक होनहार बेटी का यूं चले जाना हृदयविदारक है. जीवन किसी भी परीक्षा से बड़ा होता है, यह बात अभिभावकों को खुद भी समझनी होगी और बच्चों को भी समझानी होगी.

उन्होंने अपना खुद जिक्र करते हुए कहा कि ‘मैं पढ़ाई में बहुत सामान्य था. पढ़ाई और जीवन में कई बार असफल भी हुआ, लेकिन हर बार जिंदगी ने नया रास्ता दिखाया. मेरी आप सभी से बस इतनी सी विनती है कि असफलता को कभी आखिरी मंजिल न समझें. क्योंकि जिंदगी हमेशा दूसरा मौका देती है.’

इसे भी पढ़ें : हत्या है या आत्महत्या? नदी किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, खाकी ने जहर और शराब की शीशी की बरामद

रिजल्ट से परेशान थी लड़की

दरअसल, मंगलवार को IIT में एडमिशन के लिए होने वाले एग्जाम JEE-Mains का रिजल्ट आया जिसमें गोरखपुर के विद्यार्थियों ने अच्छा अंक प्राप्त किया. लेकिन गोरखपुर के ही एक प्राइवेट कोचिंग में पढ़ने वाली कक्षा 12वीं की छात्रा अपने कम नंबर देख परेशान हो गई. उसकी ये परफॉर्मेंस उस पर हावी हो गई और उसने आत्महत्या जैसा भयंकर कदम उठा लिया.

काफी देर तक बंद था रूम

जानकारी के मुताबिक काफी देर तक हॉस्टल का रूम नहीं खुला तो साथ में रहने वाली दूसरी छात्राओं ने इसकी शिकायत वॉर्डन से की. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस की मदद से कमरे का दरवाजा खोला गया तो पता चला कि संत कबीर नगर के रहने वाले कक्षा 12वीं की छात्रा ने दुपट्टा से फांसी लगा ली.