Gautam Adani Group Bond: अडानी ग्रुप बॉन्ड मार्केट के जरिए 150 अरब रुपये जुटाने की योजना बना रहा है। यह कार्य चालू वित्तीय वर्ष में ही किया जायेगा. अडाणी ग्रुप भारतीय रुपये में बांड जारी करेगा। इस अवधि के दौरान जुटाए गए धन का उपयोग कंपनी अपनी पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए करेगी। कंपनी इन बॉन्ड्स को 5 अरब से 10 अरब के लॉट में जारी करने की योजना बना रही है, जिससे आपकी आर्थिक जरूरतें पूरी हो सकें.
इन बॉन्ड्स में कंपनी अनलिस्टेड और लिस्टेड दोनों तरह के बॉन्ड जारी करने वाली है। अपने पहले साल की शुरुआत में हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप से जुड़ी एक रिपोर्ट पेश की थी. जिसके बाद कंपनी को बड़ा झटका लगा है. तभी से यह समूह बांड जारी करने की तैयारी कर रहा था।
विश्वास जीतने का प्रयास करें
अडाणी ग्रुप हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद खोए निवेशकों के भरोसे को दोबारा हासिल करने की कोशिश कर रहा है। जिस कंपनी को वह फिर से संगठित करने की कोशिश कर रहा है। माना जा रहा है कि ग्रुप की इस योजना के तहत महज दो महीने में फंड जुटाने की रफ्तार और तेज हो जाएगी. इसके जरिए ही कंपनी निवेशकों का भरोसा जीतने की कोशिश कर रही है। समूह ने अभी भी बांड की बिक्री के माध्यम से 12.5 अरब रुपये जुटाए हैं।
हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट गलत थी
पिछले हफ्ते एक बार फिर हिंडनबर्ग की ओर से अडानी ग्रुप को लेकर एक रिपोर्ट पेश की गई. जिसमें बताया गया कि अडानी ग्रुप डॉयचे बैंक एजी, बार्कलेज पीएलसी और स्टैंडर्ड चार्टर्ड पीएलसी से बात करके करीब 750 मिलियन डॉलर जुटाने की कोशिश कर रहा है। कुछ दिनों से अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।
आपको बता दें कि 24 जनवरी को अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग ने एक रिपोर्ट जारी की थी। इससे कंपनी को 100 अरब डॉलर का भारी नुकसान झेलना पड़ा. इन आरोपों को लेकर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को गलत बताते हुए कहा कि हिंडनबर्ग ने गलत रिपोर्ट पेश कर हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है. उनके सारे आरोप बेबुनियाद थे. उनका मकसद हमारी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक