Gautam Adani Net Worth: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ इस साल 1 जनवरी से अब तक 1.03 लाख करोड़ रुपये घटी है. एलन मस्क के बाद दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में गौतम अडानी की नेटवर्थ में सबसे ज्यादा गिरावट आई है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, अडानी 5.8 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ 23वें नंबर पर हैं.

वहीं, टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन की नेटवर्थ में इस साल 3.05 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है. मस्क की नेटवर्थ 34.4 लाख करोड़ रुपये है. हालांकि, मस्क अब भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं.

Also Read This: CLSA Reports: भारत में टिकना है तो Tesla को बनानी होगी सस्ती कार, यहीं करना होगा निर्माण…

धोखाधड़ी के आरोपों के बाद अडानी की नेटवर्थ घटी (Gautam Adani Net Worth)

पिछले साल अडानी समेत 8 लोगों पर अमेरिका में अरबों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा था. चार्जशीट के मुताबिक, अडानी की कंपनी ने भारत में गलत तरीके से अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं का अधिग्रहण किया था.

इसके लिए अडानी पर सरकारी अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर यानी करीब 2,029 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का भी आरोप था. इसके अलावा आरोपियों ने अमेरिकी निवेशकों और बैंकों से झूठ बोलकर पैसे जुटाए.

यह पूरा मामला अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और एक अन्य फर्म से जुड़ा था. यह मामला 24 अक्टूबर 2024 को न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में दर्ज किया गया था.

Also Read This: Amazon का चौंकाने वाला फैसला! इस महीने बंद हो सकता है Android ऐप स्टोर और Coins प्रोग्राम, जानिए क्या है वजह

अडानी की नेटवर्थ में 1 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई थी (Gautam Adani Net Worth)

इस खबर के आने के बाद अडानी की नेटवर्थ में 1.02 लाख करोड़ रुपये की कमी आई थी. वहीं, केन्या ने अडानी ग्रुप के साथ पावर ट्रांसमिशन और एयरपोर्ट विस्तार की डील रद्द कर दी थी. दोनों डील 21,422 करोड़ रुपये की थीं.

हिंडनबर्ग रिसर्च ने मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया (Gautam Adani Net Worth)

यह जनवरी 2023 की बात है. गौतम अडानी की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने 20,000 करोड़ रुपये का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर लाने का ऐलान किया था. यह ऑफर 27 जनवरी 2023 को खुलना था, लेकिन उससे ठीक पहले 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च ने एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें अडानी ग्रुप पर मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर शेयर हेरफेर तक के आरोप लगाए गए.

25 जनवरी तक ग्रुप के शेयरों की मार्केट वैल्यू में करीब 12 बिलियन डॉलर (करीब 1 लाख करोड़ रुपये) की गिरावट आ गई. हालांकि अडानी ने किसी भी तरह की गड़बड़ी के आरोपों से इनकार किया. ऐसे में अडानी ग्रुप ने 20,000 करोड़ रुपये का अपना फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर भी रद्द कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच के लिए 6 सदस्यीय कमेटी बनाई और सेबी ने भी मामले की जांच की. निम्न-श्रेणी के कोयले को उच्च-श्रेणी के रूप में बेचने का आरोप

Also Read This: Aprilia Tuono 457 भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ…

एक महीने पहले, फाइनेंशियल टाइम्स ने संगठित अपराध और भ्रष्टाचार रिपोर्टिंग परियोजना की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया था कि जनवरी 2014 में, अडानी समूह ने एक इंडोनेशियाई कंपनी से कथित तौर पर 28 डॉलर (लगभग 2360 रुपये) प्रति टन की कीमत पर ‘निम्न-श्रेणी’ का कोयला खरीदा था.

रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि इस शिपमेंट को तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (TANGEDCO) को उच्च-गुणवत्ता वाले कोयले के रूप में 91.91 डॉलर (लगभग 7750 रुपये) प्रति टन की औसत कीमत पर बेचा गया था.