प्रयागराज. उद्योगपति गौतम अडानी पत्नी के साथ महाकुंभ पहुंचे. जहां उन्होंने गंगा स्नान किया. उसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा, अद्भुत, अद्वितीय, एवं अलौकिक! प्रयागराज आकर ऐसा लगा मानो पूरी दुनिया की आस्था, सेवाभाव और संस्कृतियां यहीं मां गंगा की गोद में आकर समाहित हो गई है.
इसे भी पढ़ें- ‘जिंदा रहना है तो जुर्म छोड़ दो’, यूपी STF ने 4 बदमाशों का किया एनकाउंटर, जानिए कब और कैसे किया खात्मा…
आगे गौतम अडानी ने लिखा, कुंभ की भव्यता और दिव्यता सजीव बनाए रखने वाले सभी साधु, संत, कल्पवासी एवं श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर शासन-प्रशासन, सफाई कर्मियों और सुरक्षा बलों को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं. मां गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे.
इसे भी पढ़ें- LOVER ने छीनी LOVE की LIFE: लिव-इन पार्टनर की कार से कुचलकर हत्या, जानिए आशिक ने ‘JAAN’ की क्यों ली जान…
दरअसल, देश के मशहूर उद्योगपति गौतम अडाणी महाकुंभ पहुंचे हैं. महाकुंभ पहुंचे गौतम अडाणी ने कहा कि मैं यहां आकर बहुत उत्साहित हूं. इस दौरान इस्कॉन शिविर में उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया गया. गौतम अडानी के साथ उनकी पत्नी प्रीति अदाणी भी मौजूद हैं. महाकुंभ में उद्योगपति गौतम अडानी श्रद्धालुओं को महाप्रसाद बांटा. श्रद्धालुओं को महाप्रसाद बांटने का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इंटरनेट यूजर्स गौतम अडानी की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें सच्चा सनातनी बता रहे हैं. प्रसाद बांटने के बाद गौतम अडाणी बड़े हनुमान जी के मंदिर के लिए रवाना हुए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें