Mahakumbh 2025. पूरी दुनिया में महाकुंभ की भव्यता की चर्चा हो रही है. कुंभ मेले में आस्था के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. सात समंदर पार के लोग भी संगम में आस्था की डुबकी लगाकर भारतीय संस्कृति के गुण गा रहे हैं. संगम नगरी में हर दिन लाखों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं. इसी क्रम में उद्योगपति गौतम अडानी भी महाकुंभ में पुण्य के भागी बनने के लिए कल यानी मंगलवार को संगम नगरी पहुंचेंगे. यहां वे अपनी यात्रा में इस्कॉन पंडाल में भंडारा सेवा करेंगे, त्रिवेणी में पूजन के बाद बड़े हनुमान जी के दर्शन करेंगे.
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सांसद रवि किशन समेत कई दिग्गज नेता कुंभ में डुबकी लगा चुके हैं. वहीं रविवार (19 जनवरी) तक 8.26 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया, जबकि 10 लाख से ज्यादा लोग महाकुंभ में कल्पवास कर रहे हैं. 12.79 लाख श्रद्धालु सुबह से महाकुंभ में पहुंच चुके हैं, और सोमवार सुबह से 22.79 लाख लोगों ने संगम में स्नान किया है. मौनी अमावस्या के मौके पर 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम में स्नान करने की संभावना है. जिसकी तैयारी में प्रशासन जुट गया है. सुरक्षा व्यवस्था को पहले से और ज्यादा दुरुस्त किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : कण-कण में ‘प्रभु रुद्रा’ : महाकुंभ में द्वादश ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, 7 करोड़ 51 लाख रुद्राक्ष से बनाई गई भगवान शिव की प्रतिमूर्ति
सीएम योगी मंत्रिमंडल के साथ लगाएंगे डुबकी
संगम नगरी में देश और दुनिया के नामचीन हस्तियां पहुंच रही हैं. Apple की मालकिन लॉरेन पॉवेल भी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुकी हैं. 10 देशों का अंतरराष्ट्रीय प्रतिमंडल भी महाकुंभ का भ्रमण कर चुका है. इनमें से 21 विदेशी मेहमानों ने संगम में स्नान भी किया. इसके अलावा देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सांसद रवि किशन ने भी संगम में डुबकी लगाई. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी महाकुंभ का भ्रमण कर चुके हैं. सीएम योगी अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ 22 जनवरी को त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें