वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी (Justice Arup Kumar Goswami) के रिटायर होने के बाद जस्टिस गौतम भादुड़ी को एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है. भारत सरकार के कानून विभाग ने इस संबंध में पत्र जारी किया है.

चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुए. इस अवसर पर उनके सम्मान में हाईकोर्ट के कोर्ट नम्बर 1 में परंपरागत तरीके से विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के दौरान अधिवक्ताओं ने चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी के कार्यकाल की सराहना की.