दिल्ली.  गौतम गंभीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी छोड़ दी है. गंभीर के कप्तानी छोड़ने के बाद अब श्रेयस अय्यर टीम की कमान सौंपी गई है.

इस सीजन में खराब दौर से गुजर रही दिल्ली की टीम के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है. इस सीजन में दिल्ली डेयर डेविल्स की टीम ने इस सीजम में 6 मैच खेले हैं और इनमे से 5 मैचों में डेयरडेविल्स को हार का सामना करना पड़ा है. सिर्फ एक ही मैच में दिल्ली को जीत हासिल हुई है. इस बार दिल्ली की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे है.

गौरतलब है कि गौतम गंभीर पहले केकेआर के कप्तान रहे. इस सत्र के लिए शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली फ्रैंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. जिसके बाद दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें अपनी टीम से जोड़ा था. गंभीर ने कप्तानी छोड़ने के बाद कहा, ‘यह मेरा फैसला है। मैं टीम के लिए ज्यादा योगदान नहींं दे सका। मुझे नेतृत्व करने के तौर पर इसकी जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। मुझे लगता है कि यही सही समय है।’ गंभीर के कप्तान बनने के बाद लग रहा था कि दिल्ली डेयरडेविल्स की परफॉर्मेंस आईपीएल में बेहतर होगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।