Gautam Gambhir defends Harshit Rana: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मंगलवार को दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चयन को लेकर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए स्पष्ट किया कि राणा टीम में केवल अपनी प्रदर्शन और मेहनत के दम पर शामिल हुए हैं।

बता दें कि भारतीय चयनकर्ताओं ने कुछ दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का ऐलान किया था, जिसमें हर्षित राणा को शामिल किया गया। इसी चयन को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान क्रिस श्रीकांत (K srikanth) ने सवाल उठाए थे।

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर आरोप लगाया था कि हर्षित राणा केवल गंभीर के करीबी होने की वजह से टीम में चुने गए हैं।किसी को नहीं पता वो टीम में क्यों है। आप कुछ लोगों को नहीं चुनते भले ही वो अच्छा करें और कुछ को चुनते हैं भले ही वो अच्छा न करें। सबसे बढ़िया है कि आप हर्षित राणा बन जाएं और गंभीर की हां में हां मिलाएं और सिलेक्ट हो जाएं।

हर्षित के पिता सिलेक्टर नहीं हैं – गौतम गंभीर

आज दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 विकेट की शानदार जीत के बाद जब इसे लेकर गंभीर से सवाल किया गया तो उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, यह बहुत शर्मनाक है कि आप एक 23 साल के खिलाड़ी पर निजी हमले कर रहे हैं। उसके (राणा के) पिता कोई चयनकर्ता, पूर्व खिलाड़ी या NRI नहीं हैं। वो जितना भी क्रिकेट खेले हैं अपने दम पर खेले हैं और आगे भी अपने दम पर खेलेंगे। सोशल मीडिया ट्रोलिंग सही नहीं है, आप उस खिलाड़ी के माइंडसेट के बारे में सोचें। वो 33 साल के नहीं 23 साल के हैं।

गौरतलब है कि श्रीकांत के बेटे अनिरुद्ध श्रीकांत पूर्व क्रिकेटर रहे हैं। हालांकि, वह भारत के लिए नहीं खेल पाए, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। वहीं श्रीकांत खुद सलेक्टर रहे हैं।

लोग सिर्फ व्यूज के लिए अपने चैनल पर कुछ भी बोल देते हैं – गंभीर

गंभीर ने आगे कहा की लोग सिर्फ व्यूज के लिए अपने चैनल पर कुछ भी बोल देते हैं। उन्होंने कहा, किसी का भी बच्चा क्रिकेट खेल सकता है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम इंडियन क्रिकेट को सपोर्ट करे। सिर्फ अपना यूट्यूब चैनल चलाने के लिए कुछ भी न कहें। व्यूज के लिए किसी 23 साल के खिलाड़ी की आलोचना करना शर्मनाक है। अगर किसी को मुझ पर आपत्ति है तो वे मुझसे लड़ें, लेकिन किसी 23 वर्षीय खिलाड़ी को निशाना बनाना सही नहीं है।”

हर्षित ने गंभीर के कोच बनने के बाद किया डेब्यू

दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने गंभीर के कोच बनने के बाद पिछले साल तीनों अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में डेब्यू किया। अब तक उन्होंने दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी-20 मैच खेले हैं। वहीं भारतीय टीम ने गंभीर की कोचिंग में कुल 7 टेस्ट, 11 वनडे और 25 टी-20 मैच खेले हैं।

गौतम गंभीर और हर्षित राणा दोनों दिल्ली से हैं और दोनों का संबंध केकेआर (KKR) के IPL टीम के दौर से रहा है। जब गंभीर KKR में मेंटोर थे, तब हर्षित राणा 2024 में IPL जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। इसी कनेक्शन को लेकर आलोचनाएँ हुईं, लेकिन गंभीर ने स्पष्ट कर दिया कि राणा का चयन केवल उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और क्षमता के आधार पर हुआ है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H