नई दिल्ली। आईपीएल-14 2021 अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है. 15 अक्टूबर को आईपीएल का फाइनल मैच खेला जाएगा. ये चार टीमें फाइनल मैच तक पहुंचने को पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं. इन चारों टीमों के पास अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं. सीएसके के महेंद्र सिंह धोनी, आरसीबी के विराट कोहली, केकेआर के इयोन मॉर्गन या फिर दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत. सभी ने इस पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन कप्तानी करके अपनी टीम को ऊपर तक पहुंचाया है. इस पर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज Gautam Gambhir ने अपना एक बयान देकर सबको चौंका दिया है. कि इनमें से बेस्ट कप्तान आखिर कौन हैं. और कौन सा कप्तना आईपीए-14 का खिताब जीत सकता है.

इसे भी पढे़ं : IPL 2021- धोनी और पंत आज होंगे आमसे-सामने… जाने कौन-कौन है ड्रीम 11 में

आइए जानते हैं Gautam Gambhir ने किस कप्तान के बारे में क्या कहा :-

Gautam Gambhir  ने आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने वाले चारों कप्तानों के बारे में अपनी राय दी है और उन्होंने ये भी बताया है कि नंबर एक कप्तान कौन है. केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन की बात करते हुए गंभीर ने कहा कि मॉर्गन फील्ड पर कप्तानी नहीं करते हैं बल्कि एक वीडियो अनिलिस्ट सारी चीजें देखकर उन्हें बताता है. मॉर्गन कोड वर्ड पर ज्यादा निर्भर करते हैं. बता दें कि मॉर्गन की कप्तानी में ही इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता था, लेकिन गंभीर फिर भी उन्हें नंबर एक पर नहीं मानते हैं.

इसे भी पढे़ं : T20 वर्ल्ड कप: IPL में सबसे तेज गेंद फेंकने का मिला तोहफा, उमरान मलिक टीम इंडिया में शामिल…

गंभीर को आरसीबी के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी बहुत पसंद आई है. गंभीर ने कहा कि ये कोहली का कप्तान के तौर पर आखिरी सीजन है इसलिए वो और भी ज्यादा शानदार तरीके से कप्तानी कर रहे हैं. गंभीर ने कोहली के फैसले लेने की क्षमता की भी काफी तारीफ की है. इसके अलावा गंभीर ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के बारे में बात करते हुए कहा कि दिल्ली की टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी वजह से पंत को फायदा मिला है. इसमें गंभीर ने स्टीव स्मिथ और आर अश्विन के समर्थन की बात की है.

इसे भी पढे़ं : IPL : MI की हार के साथ Playoff में पहुंची KKR, क्या दोहरा पाएगी 12 और 14 का इतिहास …

वहीं गंभीर ने सीएसके के कप्तान धोनी को नंबर एक कप्तान बताया है. गंभीर ने धोनी के बारे में बात करते हुए कहा कि इस समय दबाव झेलने और चीजों को सही से कंट्रोल करने के मामले में धोनी से बेहतर कोई नहीं है. धोनी अभी नंबर 1 कप्तान है. हैरानी की बात ये है कि गंभीर ने अपने रिटायरमेंट के बाद से ही धोनी को लेकर कई विवादित बयान दिए और उनकी कप्तानी को लेकर भी गंभीर कई बार बात करते आए हैं. लेकिन वो फिर भी धोनी को नंबर एक कप्तान मानते हैं.