स्पोर्ट्स डेस्क. भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि T20 विश्व कप (T20 World Cup) के पहले मैच में भारत को पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का आक्रामक ढंग से सामना करना चाहिए, ना कि उसके सामने विकेट बचाने के बारे में सोचना चाहिए. भारत का सामना 23 अक्टूबर को मेलबर्न में पाकिस्तान से होगा. घुटने की चोट के कारण एशिया कप से बाहर रहे अफरीदी को आगामी T20 विश्व कप में भारतीय बल्लेबाजों के लिए कड़ी चुनौती माना जा रहा है.

गंभीर ने कहा कि शाहीन अफरीदी के सामने विकेट बचाने की मत सोचो. उसके खिलाफ रन बनाने के बारे में सोचो. जब आप विकेट बचाने के लिए खेलने लगोगे तो सब कुछ बहुत छोटा हो जाएगा. बैकलिफ्ट, फुटवर्क सब. T20 क्रिकेट में इस सोच के साथ नहीं खेला जा सकता. गंभीर ने कहा कि मुझे पता है कि वह खतरनाक गेंदबाज हैं, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों को उसके खिलाफ रन बनाने ही होंगे. भारत के पास शीर्ष 3 या 4 शानदार बल्लेबाज हैं जो अफरीदी के सामने रन बना सकते हैं.

रणनीति के तहत करें गेंदबाजी

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भारतीय गेंदबाजों को सलाह देते हुए कहा कि बाबर आजम या मोहम्मद रिजवान को जगह मत दो. रिजवान पावरप्ले में काफी आक्रामक खेलता है. बाबर को समय लगता है. इनके खेल को समझकर गेंदबाजी करनी होगी.

गेंदबाज 90 प्रतिशत तैयार

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी के अगुआ शाहीन अफरीदी आगामी T20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए 90 प्रतिशत तैयार हैं लेकिन उनकी उपलब्धता ऑस्ट्रेलिया में 2 अभ्यास मैचों में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगी. 22 वर्षीय अफरीदी घुटने की चोट से उबरने के बाद शनिवार को ऑस्ट्रेलिया में राष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे. वह 17 और 19 अक्टूबर को क्रमशः इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैचों में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. रमीज ने कहा कि मेरी उससे बात हुई और हम चिकित्सकों के भी संपर्क में हैं. हमें जो फीडबैक मिला है उसके अनुसार वह 90 प्रतिशत तैयार है. घुटने की चोट नाजुक होती है और हमें अभ्यास मैचों के बाद यह देखना होगा कि उन्हें किसी तरह की परेशानी महसूस तो नहीं हो रही है. उसने कहा है कि वह तैयार है और मुझे लगता है कि हम भी तैयार हैं.