स्पोर्ट्स डेस्क- टीम इंडिया इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है जहां भारतीय टीम वनडे सीरीज खेल रही है, कुछ दिन बाद वनडे वर्ल्ड कप होना है, और इसी की तैयारी में पूरा वर्ल्ड क्रिकेट लगा है, भारतीय टीम भी वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटी हुई है, इसी हिसाब से खिलाड़ियों को प्लेइंग  इलेवन में शामिल कर आजमा रही है। आगामी वर्ल्ड कप से पहले ही गौतम गंभीर ने अपनी ओर से 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान किया है।

गंभीर ने चुनी 15 सदस्यीय टीम

आगामी वर्ल्ड कप के लिए जो 15 सदस्यीय टीम गौतम गंभीर ने चुनी है उसमें रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली, एम एस धोनी, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, आर अश्विन, कुलदीप यादव, युजवेंन्द्र चहल।  को चुना है।   

आगामी वर्ल्ड कप के लिए गौतम गंभीर ने जो 15 सदस्यीय टीम चुनी है उसमें फिरकी गेंदबाज के तौर पर आर अश्विन को शामिल किया है, जबकि आर अश्विन इस समय भारतीय टीम के वनडे टीम में नहीं हैं, ऐसे में आर अश्विन को इस टीम में शामिल करने पर गौतम गंभीर ने ये तर्क दिया है कि अगर युजवेंन्द्र चहल, और कुलदीप यादव में से कोई चोटिल होता है, टीम इंडिया के पास एक स्पेशलिस्ट फिरकी गेंदबाज होना चाहिए, जो सिर्फ पार्टटाइम गेंदबाज न हो, बल्कि अनुभवी गेंदबाज हो, इस वजह से उन्होंने जो अपनी 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप की टीम चुनी है उसमें आर अश्विन को भी टीम में जगह दिया है।