Sports Desk. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी चरण से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) से अलग हो सकते हैं. एलएसजी ने हाल ही में जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर (Andy Flower) की जगह ऑस्ट्रेलियाई के जस्टिन लैंगर (Justin Langer) को मुख्य कोच नियुक्त किया था. इसके बाद से ही अफवाह का बाजार गर्म हो गया था कि गंभीर भी एलएसजी का साथ छोड़ देंगे. फ्रेंचाइजी और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गंभीर के बीच पहले भी सबकुछ ठीक नहीं चलने की खबर सामने आई थी.

बता दें कि, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जल्द ही टीम का दामन छोड़ देंगे. गंभीर की अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राईडर्स (Kolkata Knight Riders) के साथ इन दिनों बातचीत चल रही है. आईपीएल से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि मैं इतना ही कह सकता हूं कि एंडी के बाद गौतम भी एलएसजी छोड़ने को तैयार हैं. बस इससे आगे और पीछे मुझसे कुछ मत पूछिएगा. लखनऊ ने लैंगर को मुख्य कोच बनाने के बाद हाल ही में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद को रणनीतिक सलाहकार बनाया है. वहीं, गंभीर की केकेआर के साथ संपर्क में होने की भी अटकले चल रही हैं.

गौरतलब है कि केकेआर के साथ गंभीर का पुराना नाता रहा है. गंभीर की कप्तानी में ही टीम ने दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था. 2012 और 2014 में केकेआर ने लगातार दो बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाई थी. ऐसे में गंभीर की घर वापसी की चर्चाएं जोरो पर हैं. इस समय वह अमेरिका के मियामी में जारी यूएस मास्टर्स टी10 लीग में हिस्सा ले रहे हैं. इस लीग में गंभीर के अलावा और भी कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स मैदान पर अपना जलवा दिखा रहे हैं. इन खिलाड़ियों में युसूफ पठान, प्रवीण कुमार, सुरेश रैना जैसे दिग्गज शामिल हैं. इसके अलावा मोंटी पनेसर, आरपी सिंह, एल्बी मोर्क्ल और लियाम प्लंकेट भी टूर्नामेंट में खेल रहे हैं.