उज्जैन। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर रविवार को उज्जैन पहुंचे. सोमवार की सुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए. उनके साथ उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया भी मौजूद थे. उन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल का भस्म आरती देखा. गर्भगृह में पूजा-अर्चना की. गौतम गंभीर ने करीब ढाई घंटे मंदिर परिसर में बिताए और सुबह साढ़े 6 बजे तक मंदिर में ही रहे. उन्होंने बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि सभी खुश रहें और देश तरक्की करे और हम मजबूत बनें.

आईएएस VS डायरेक्टर: विवेक अग्निहोत्री से मुलाकात करेंगे नियाज खान, कहा- वो भोपाल आते हैं तो मिलेंगे, डायरेक्टर ने मांगा था अपॉइंटमेंट

इस दौरान मीडिया से बातचीत में गौतम गंभीर ने पंजाब में आम आदमी पार्टी को लेकर कहा कि आम आदमी पार्टी अलगाववादी और खालिस्तानियों पर नजर रखे, क्योंकि बहुत कुर्बानियां गई हैं. आम आदमी पार्टी की सरकार को अगर खालिस्तानियों का सपोर्ट मिलेगा, तो उससे बुरा देश के लिए कुछ भी नहीं हो सकता क्योंकि पंजाब एक बॉर्डर स्टेट है. 

नशे में धुत्त युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा: गलती मानने के बजाय बीच सड़क पर काटती रही बवाल, पुलिस से भी बदतमीजी तो पकड़कर ले गई थाने, देखें VIDEO

जब ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो गौतम गंभीर ने कहा कि अभी तक उन्होंने यह फ़िल्म नहीं देखी है. ऐसे में वह फिल्म को लेकर कुछ नहीं सकते. गौतम गंभीर ने आईपीएल को लेकर पूछे जाने पर कहा कि अभी आईपीएल शुरू नहीं हुआ है. शुरू होने के बाद ही पता चलेगा कि क्या स्थिति है, अभी से कुछ नहीं कहा जा सकता.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus