स्पोर्ट्स डेस्क- भले ही कोरोना वायरस के चलते स्पोर्ट्स के हर तरह के आयोजन बंद हैं, लेकिन टीम में खिलाड़ियों को लेकर चर्चाओं का बाजार लगातार गर्म है, एम एस धोनी को लेकर हर दिन चर्चाएं हो रही हैं, हर क्रिकेट का हर जानकार  माही को लेकर अलग अलग बयान दे रहा है, अपने अपने हिसाब से हर कोई उनके टीम इंडिया में वापसी को लेकर प्रेडिक्शन कर रहा है, और अपने हिसाब से वाजिब कारण भी बता रहा है।

क्रिकेट के पूर्व दिग्गज गौतम गंभीर ने भी एम एस धोनी को लेकर बड़ी बात कही है, गौतम गंभीर ने कहा है कि अगर इस साल आईपाएल का आयोजन नहीं हो पाता है तो फिर एम एस धोनी का टी-20 वर्ल्ड कप टीम में वापसी करना काफी मुश्किल हो जाएगा। गंभीर ने आगे कहा कि उनका सेलेक्शन किस आधार पर होगा, जबकि वो एक डेढ़ साल से खेले नहीं हैं, अगर आईपीएल नहीं होता है तो धोनी की वापसी की संभावनाएं, काफी कम हैं, आप भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जो अच्छा प्रदर्शन कर सकेगा और भारत के लिए मैच जीत सकेगा वही भारत के लिए खेलेगा।

गौतम गंभीर ने आगे कहा कि माही ने अपना आखिरी मैच साल 2019 में वर्ल्ड कप के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

गंभीर के मुताबिक टी-20 वर्ल्ड कप में लोकेश राहुल, धोनी के सही विकल्प साबित हो सकते हैं, जब से उन्होंने लिमिटेड ओवर के मैच में विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं, एक बल्लेबाज और एक विकेटकीपर के तौर पर बेहतर कर रहे हैं।

गौरतलब है कि जब से आईपीएल के आयोजन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं उसी दिन से ये चर्चा तेज हो गई है कि माही कि टी-20 वर्ल्ड कप टीम में वापसी होगी या नहीं क्योंकि इससे पहले ये आधार माना जा रहा था कि माही आईपीएल में बेहतर प्रदर्शऩ कर टीम इंडिया की टी-20 टीम में वापसी कर सकते हैं उनके पास ये शानदार मौका है लेकिन अब उनकी वापसी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है।