स्पोर्ट्स डेस्क। गौतम गंभीर अक्सर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं,  मुद्दा कोई भी हो  गौतम गंभीर अक्सर खुलकर अपने अंदाज में ही बोलते हैं, क्रिकेट के मैदान में जिस तरह गौतम गंभीर आक्रामक अंदाज में दिखते हैं वो बाहरी दुनिया में भी वैसे ही रहते हैं.

गौतम गंभीर ने भले ही टीम इंडिया की कप्तानी नहीं की, लेकिन एक शानदार सफल सलामी बल्लेबाज रहे, और टीम इंडिया के लिए ढेर रन बनाए तो वहीं वीरेंन्द्र सहवाग के साथ पारी की शुरुआत करते हुए टीम इंडिया के लिए कई रिकॉर्ड पारियां भी खेलीं जो आज भी रिकॉर्ड हैं.

उन्होंने आईपीएल में भी कप्तानी की और टीम को सफलताओं की सीढ़ियों तक पहुंचाया. गौतम गंभीर ने अभी हाल ही में एक स्पोर्ट्स चैनल के एक शो में शामिल हुए जिसमें उन्होंने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर बेबाका अंदाज में अपनी राय रखी.

कोहली की कप्तानी को लेकर गौतम गंभीर ने साफ कहा कि विराट कोहली ने बतौर कप्तान अबतक कुछ भी तो हासिल नहीं किया है, उन्हें एक सफल और बड़ा कप्तान बनने के लिए टूर्नामेंट्स जीतने होंगे, बड़ी ट्रॉफियां जीतनी होंगी तभी वो बेस्ट कप्तान बन सकेंगे.

कप्तान कोहली को लेकर गौतम गंभीर कहते हैं कि ब्रायन लारा ने भी ढेर रन बनाए, जैक कैलिस ने भी बहुत कुछ जीता, लेकिन ईमानदारी से कूहं तो विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर अभी तक कुछ भी नहीं जीता.

गंभीर कहते हैं कि विराट कोहली दूसरे खिलाड़ियों से अलग हैं, बहुत से खिलाड़ी विराट कोहली जैसे नहीं बन सकते हैं, ऐसे में कप्तान के तौर पर आपको समझना होगा कि सभी खिलाड़ी अलग हैं ये आप पर निर्भर है कि आप कैसे उनका बेस्ट निकलवाते हैं.

गंभीर कहते हैं कि मोहम्मद शमी कभी बुमराह नहीं बन सकते हैं, ईशांत शर्मा कभी बुमराह जैसी गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं, ऐसे में कोहली को एक कप्तान के तौर पर ये बातें समझनी होंगी.

गौरतलब है कि विराट कोहली ने बतौर कप्तान अबतक एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है, और न ही कोहली की कप्तानी में आईपीएल में उनकी फ्रेंचाईजी टीम कोई ट्रॉफी जीत पाई है.

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में साल 2017 के फाइनल में शिकस्त मिली, इसके बाद वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के हाथों हारकर बाहर हो गई.