दिल्ली. फिरोज शाह कोटला मैदान में युवा बल्लेबाज रिषभ पंत ने ऐसी बल्लेबाजी की, जिसके आगे हिमाचल प्रदेश तो कहीं नहीं टिक सका, तो वहीं गौतम गंभीर भी दूसरे छोर से बस देखते ही रह गए और इस युवा खिलाड़ी ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. दरअसर सईय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के बीच टी-20 मुकाबला था. जहां हिमाचल की टीम ने 20 ओवर 145 रन का टारगेट दिल्ली के सामने रखा था.

रिषभ पंत ने ठोका शतक

दिल्ली की ओर से पारी की शुरुआत करने के लिए रिषभ पंत और गौतम गंभीर मैदान पर उतरे. बल्लेबाजी जैसे ही शुरु हुई, दिल्ली के रिषभ पंत ने आक्रामक तेवर अपना लिए, जिसके लिए वो जाने जाते हैं और 38 गेंद में 116 रन की नाबाद पारी खेल दी. तो वहीं दूसरी छोर से गौतम गंभीर 30 रन बनाकर नाबाद रहे और दिल्ली की टीम ने मैच 10 विकेट से अपने नाम कर लिया.

पंत का रिकॉर्ड

अपनी इस नाबाद शतकीय पारी में रिषभ पंत ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. टी-20 क्रिकेट में भारत के सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. रिषभ पंत ने 32 गेंद में ही 100 रन ठोक दिए. अपनी 116 रन की पारी में पंत ने 8 चौके तो वहीं 12 सिक्सर लगाए.

अभी हाल ही में रोहित शर्मा ने 35 गेंद में टी-20 में श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाया था. हलांकि रोहित ने ये कमाल इंटरनेशनल क्रिकेट में किया. जबकि रिषभ पंत ने घरेलू क्रिकेट में.

इस खिलाड़ी के नाम है सबसे तेज शतक

रिषभ पंत से भी फास्ट टी-20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं क्रिस गेल, वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंद में शतक लगाया था.

जानिए रिषभ पंत के बारे में

रिषभ पंत अब वो नाम हो चुका है जिसे हर कोई पहचानता है. भले ही अभी ज्यादा लंबा इंटरनेशनल क्रिकेट करियर नहीं है. भले ही युवा हैं घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. लेकिन इनके खेलने का अंदाज ऐसा है कि इन्हें हर कोई पहचानने लगा है अभी से इनकी तुलना वीरेंन्द्र सहवाग की बल्लेबाजी से की जाने लगी है.

रिषभ पंत भारत की ओर से 2 इंटरनेशनल टी-20 मैच भी खेल चुके हैं. आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हैं. इस बार भी दिल्ली ने इनकी अटैकिंग बल्लेबाजी को देखते हुए रिटेन किया है.