बीजेपी नेता और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. गौतम ने कहा है कि मैं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अपील करता हूं कि वह मुझे मेरे राजनीतिक दायित्वों से मुक्त करें, ताकि मैं क्रिकेट पर फोकस कर पाऊं. गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हैं.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से अनुरोध किया है कि वह मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह को दिलय से धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर दिया। जय हिन्द!
गौतम गंभीर की तरफ से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला ऐसे समय पर लिया गया है, जब बीजेपी की तरफ से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जाने वाली है. इस बात की चर्चाएं तेज हैं कि पहली लिस्ट में उन सीटों और उम्मीदवारों के नाम होंगे, जिन पर पार्टी को पहले भी जीत मिल चुकी है.
गौतम गंभीर ने मार्च 2019 में बीजेपी का दामन थामा था और तभी से दिल्ली में पार्टी का एक प्रमुख चेहरा रहे हैं. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ा और आम आदमी पार्टी को करारी मात दी. उन्होंने 6,95,109 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. गंभीर मौजूदा समय में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) फ्रेंचाइजी के टीम मेंटर हैं और मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के साथ काम करते हैं. गंभीर के नेतृत्व में केकेआर 2012 और 2014 में आईपीएल चैंपियन बनी थी. इस साल का आईपीएल 22 मार्च से शुरू होने वाला है.
गौतम गंभीर ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उसके बाद से वो सेना, जवानों और बाकी सामाजिक मुद्दों पर ट्विटर के जरिए अपनी राय रखा करते थे.